Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

राजौरी आतंकी हमले में कानपुर का लाल हुआ शहीद, गांव में पसरा मातम; 2013 में हुआ था भर्ती

Published

on

Kanpur son martyred in Rajouri terrorist attack

Loading

चौबेपुर (कानपुर)। जम्मू -कश्मीर के राजौरी पुंछ सेक्टर में गुरुवार को घने जंगलों के बीच गुजर रहे सेना के वाहनों पर हुए आतंकी हमले में बलिदान हुए पांच जवानों में से एक चौबेपुर (कानपुर) का जांबाज लाल था। नायक चालक करन कुमार यादव चौबेपुर के भाऊपुर गांव का निवासी था। देर रात अधिकारियों से जानकारी मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया, सुबह से ही गांव में मातम बना हुआ है।

चौबेपुर के भाऊपुर गांव निवासी किसान बालक राम यादव का बेटा करन कुमार दो भाई व तीन बहनों में मझिला था। परिवार में बहन साधना व आराधना की शादी हो चुकी है जबकि बहन सोमवती तथा छोटा भाई अर्जुन अविवाहित है। करन वर्ष 2013 में सेना में भर्ती हुआ था, उसकी तैनाती जम्मू कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में थी।

जानकारी के अनुसार,  सेना की आरआर बटालियन द्वारा टोपा पीर क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों होने के चलते तलाशी अभियान शुरू किया गया था इसी दौरान गुरुवार दोपहर जिप्सी से सवार होकर बफलियाज मार्ग से गुजरने के दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में पांच जवान मौके पर ही बलिदान हो गए, जिसमें नायक चालक करन कुमार भी था।

पिता बालक राम ने बताया कि करन की पत्नी अंजू बच्चों के साथ रामादेवी में रह रही है। करन की 6 वर्षीय बेटी आर्या व दो वर्ष का बेटा आर्यन है। सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मचा गया, मां सरस्वती और पत्नी बेसुध अंजू थी। गांव में भी मातम का माहौल था।

बेटे की शहादत पर गर्व

बालक राम ने कहा कि उन्हें बेटे की शहादत पर गर्व है। करन उनका बड़ा बेटा था, हमले में बलिदान होकर उसने देश ही नहीं कानपुर और चौबेपुर का भी नाम रोशन किया है। ग्राम प्रधान प्रदीप यादव ने बताया कि करन बेहद मिलनसार था और लोगों का चहेता था।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 : सीएम योगी ने डाला वोट, लोगों का इस बात के लिए जताया आभार

Published

on

Loading

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 का सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में शेष 57 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। इसी बीच देश के कई बड़े दिग्गज नाम वोट डालने पहुंचे हैं। इनमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ अन्य बड़ी हस्तियां शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वोट डालने के बाद कहा कि 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने उत्साह दिखाया है। इसलिए, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान सीएम योगी ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री मोदी की ध्यान साधना की आलोचना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जो लोग भोग में लिप्त हैं, अनाचार-दुराचार में लिप्त हैं वे लोग आध्यात्मिक आराधना के महत्व को नहीं समझ सकते। आध्यात्मिक आराधना को समझने के लिए भारत और भारत जैसा मन चाहिए. भारत के सनातन मूल्यों और आदर्शों के प्रति निष्ठा का भाव चाहिए।

मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मतदान किया। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि मिर्जापुर का आम निवासी एक बार फिर मुझे अपने अमूल्य वोट का आशीर्वाद देगा। 4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इंडी गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा और तीसरी बार एनडीए की मजबूत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी।”

गाजीपुर में राज्यसभा सांसद डॉक्टर संगीता बलवंत मतदान किया। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए घरों से निकलें और मतदान करें।”उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बलिया में वोट डाला। राजभर ने भी मतदाताओं से घर से निकलकर अपने वोट का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा, “अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए, नौकरी के लिए बाबा साहेब ने जो शक्ति आपको दी है, उसका इस्तेमाल करें।”

 

 

Continue Reading

Trending