Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जेएनयू छात्र उमर, अनिर्बान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Published

on

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य, 14 दिन की न्यायिक हिरासत, देशद्रोह के आरोपों का सामना, 'भारतविरोधी' नारे लगाने का जुर्म

Loading

नई दिल्ली| एक अदालत ने यहां मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इन छात्रों पर कथित रूप से ‘भारतविरोधी’ नारे लगाने के जुर्म में राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया गया है। सूत्रों ने बताया कि इन दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत की अतिरिक्त एक दिन की अवधि समाप्त होने पर सुरक्षा कारणों से दक्षिणी दिल्ली के पुलिस थाने में दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सोमवार को एक दंडाधिकारी ने पुलिस को इन दोनों छात्रों से पूछताछ के लिए एक और अतिरिक्त दिन दिया था।

इन छात्रों पर लगा है ‘भारतविरोधी’ नारे लगाने के जुर्म में राष्ट्रद्रोह का आरोप

दोनों छात्रों ने पिछले हफ्ते मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण किया था। खालिद और भट्टाचार्य के खिलाफ वसंत कुंज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ मामला जेएनयू के छात्र कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के बाद दर्ज किया गया। जेएनयू परिसर में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के खिलाफ 12 फरवरी को एक आयोजन किया गया था, जिसमें कथित रूप से इन छात्रों ने भारत विरोधी नारे लगाए थे।

प्रादेशिक

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी पिकअप, 18 महिलाओं समेत 19 मजदूरों की मौत

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को बहपानी गांव के पास एक पिकअप के खाई में गिर जाने से कम से कम 19 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में 18 महिलाएं हैं। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब पिकअप वाहन तेज रफ्तार में मजदूरों को लेकर जंगल से वापस लौट रहा था। इस दौरान ढाल पर ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई। उस वक्त गाड़ी में 25 लोग सवार थे। हादसा होते ही इलाके में चीख-पुकार मच गई।

कवर्धा हादसे में लोगों की मौत के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सोमवार को अपनी संवेदना व्यक्त की। एक्स पर पोस्ट करते हुए CM साय ने कहा, ”कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों की मौत और 4 के घायल होने की दुखद खबर मिल रही है। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।” जिला प्रशासन घायलों के बेहतर इलाज के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी शोक जताया और कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कवर्धा घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सड़क दुर्घटना बेहद दर्दनाक है। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं।”उन्होंने कहा, “इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद करने में लगा हुआ है।”

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सोमवार को कवर्धा दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। भूपेश बघेल ने कहा, “यह बहुत दुखद घटना है, इसमें 19 लोगों की मौत हो गई है। ये लोग तेंदू पत्ते तोड़कर लौट रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। हमने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की है।”

Continue Reading

Trending