Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स’ अब लखनऊ में

Published

on

'द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग' आर्ट्स अब लखनऊ में

Loading

'द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग' आर्ट्स अब लखनऊ में

लखनऊ।  भारतीय टेलिविजन के लिये ‘इंडियन टेलिविजन एकेडेमी’ एकमात्र ऐसी संस्था है जो ‘एक्टिंग, डान्सिंग, सिंगिंग तथा ग्रूमिंग के शिक्षण का अप्रतिम केंद्र है, और इसी कड़ी में अब ‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स’ अब जल्द ही नवाबों के शहर की प्रतिभाओं को भी तराशने का काम करेगा। ‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स‘ की शाखा का राजधानी लखनऊ में शुभारम्भ आगामी 6 मई को 4/7, विवेक खण्ड, गोमती नगर में होगा।

इस घोषणा के समय लखनऊ केंद्र की डाइरेक्टर नेहा चैधरी, शशि रंजन एवं अनु रंजन उपस्थ्ति थे।

सन् 2011 में स्थापित ‘आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स‘ ने आज इंडस्ट्री में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है और वो इसलिये कि इसने बड़े और छोटे, दोनो ही पदों पर प्रशिक्षित टेलेंट के घोर अभाव की पूर्ति करने में कमाल की भूमिका निभाई है। आज फिल्म और टीवी दोनो ही माध्यम अपने विकास के चरम को पा रहे हैं और इसलिये दोनो ही प्रशिक्षित टेलेंट की आवश्यकता दिनों दिन बढ़ रही है और ‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स‘ जैसा संस्थान ही उसके लिये सक्षम है। क्योंकि इसके पाठ्यक्रम और इसकी शिक्षा पद्द्ति निर्धारित करने में अनतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखा गया है।

‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स‘ के संस्थापकों में प्रमुख, शशि रंजन का कहना हैं, ‘‘ ‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स‘ हमारे लिये एक ऐसा लक्ष्य है जिसके द्वारा हम कच्चे और अनगढ़ टेलेंट को पोषित करके उसके लिये मनोरंजन जगत के द्वार खोल सकते हैं। हम यहां मुम्बई में इस कार्य का निर्वाह अत्यन्त सफलता से कर रहे हैं पर साथ ही साथ हमें इसकी भी पूरी अनुमति है कि देश में हर तरफ टेलेंट बिखरा पड़ा है जो किन्ही कारणों से हम तक प्रशिक्षण के लिये नहीं पहुंच सकता और इसलिये हमने निश्चय किया है कि अगर वो हम तक नहीं आ पाता तो हम उस तक जायेंगे।”

लखनऊ केंद्र की डाइरेक्टर नेहा चैधरी के अनुसार मुंबई से बाहर अब ‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स‘ लखनऊ में अपनी पहली शाखा स्थापित कर रहा है, जहां के लोग परफार्मिंग आर्ट्स की ओर एक स्वाभाविक झुकाव रखते हैं। उनका यह भी कहना है कि, ‘‘ मैंने अपने अनुभव से जाना है कि यहां जो टेलेंट का अथाह सागर है, उसे एक सच्चे और प्रमाणिक शिक्षण केंद्र की जरुरत है, जिसमें वो अपने भीतर छिपी रचनात्मकता को उजागर कर सके।”

शशि रंजन, जो कि प्रख्यात फिल्म एण्ड टीवी इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया, पुने के स्नातक हैं और एक निर्माता-निर्देशक के रुप में इंडस्ट्री की एक जानी मानी हस्ती हैं। सिनेमा और टीवी, दोनो में ही इनकी गहरी पैठ है और इसी के चलते इन्हें इस बात की समझ है कि एक कच्चे टेलेंट को किस तरह परिष्कृत और परिमार्जित किया जाये कि वो इंडस्ट्री के लिये संपूर्ण रुप से तैयार हो सके। ‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स‘ को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करके उन्होंने यहां एक आदर्श शिक्षण केंद्र की संरचना की है।

करियर

CBSE ने जारी किए 12वीं के नतीजे, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वे छात्र जिन्होंने इस साल की सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

इस साल सीबीएसई कक्षा 12 का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत है जो पिछले वर्ष के 87.33% से 0.65 प्रतिशत अधिक है। जारी किए गए परिणाम के अनुसार, 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 1.16 लाख से अधिक ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

 यहां देखें वेबसाइट्स की सूची –

cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
results.gov.in

ऑफलाइन ऐसे चेक कर सकते हैं नतीजे

ऑफलाइन या फोन के मैसेज सेक्शन से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाएं.
यहां टाइप करें CBSE12 रोल नंबर, डीओबी, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और भेज दें – 7738299899 पर.
इतना करते ही नतीजे आपके फोन में टेक्स्ट मैसेज के रूप में आ जाएंगे.

Continue Reading

Trending