Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल : ईडन में आमने-सामने होंगे कोलकाता, पुणे

Published

on

आईपीएल : ईडन में आमने-सामने होंगे कोलकाता, पुणे

Loading

आईपीएल : ईडन में आमने-सामने होंगे कोलकाता, पुणे

कोलकाता| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शनिवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीत हासिल कर प्लेऑफ में कदम रखना चाहेगी। अब तक खेले गए 10 में से छह मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल दो और मुकाबलों में जीत हासिल करने की जरूरत है। वहीं, आईपीएल के इस संस्करण में पुणे को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में टीम को तीन में ही जीत मिली है।

इस संस्करण में हालांकि, कोलकाता को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। बेहतरीन तरीके से आईपीएल की शुरुआत करने वाली टीम लीग के मध्य में धीमी पड़ती नजर आ रही थी।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता को गुजरात लॉयन्स से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में एक समय पर कोलकाता की टीम चार विकेट गंवाने के बाद केवल 24 ही रन बना पाई थी। हालांकि, यूसुफ पठान और शाकिब अल हसन की साझेदारी ने टीम की डगमगाती बल्लेबाजी को संभाला और स्कोर 158 तक पहुंचाया।

गुजरात के लिए इस लक्ष्य को हासिल करने अधिक मुश्किल नहीं रहा और टीम ने जीत हासिल करते हुए कोलकाता को पांच विकेट से मात दी।

हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ मंगलवार को हुए रोमांचक मुकाबले में पुणे को चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाज एडम जम्पा ने कमाल दिखाते हुए 19 रन देकर छह विकेट चटकाए।

जम्पा अपने इस प्रदर्शन को आगे भी कायम रखना चाहते हैं। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में कोलकाता को पछाड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गई है।

कोलकाता की टीम के लिए गौतम गम्भीर और रोबिन उथप्पा अहम खिलाड़ी हैं और उनके समर्थन में मध्यम क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादन और यूसुफ पठान भी हैं।

अपने पिछले तीन मुकाबलों में पठान ने तीन अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में 63 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है।

पुणे को अगर कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल करनी है, तो टीम की बेहतरीन बल्लेबाजी जोड़ी उस्मान ख्वाजा और जॉर्ज बेले को अपने बेहतरीन प्रदर्शन का कमाल दिखाना होगा।

टीमें (संभावित) :

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, आंद्रे रसेल, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, ब्राड हॉज, शाकिब अल हसन, उमेश यादव, क्रिस लिन, मोर्ने मोर्केल, सुनील नरेन, जेसन होल्डर, कोलिन मुनरो, मनन शर्मा, कुलदीप यादव, शेल्डन जैकसन, अंकित सिंह राजपूत, जयदेव उनादकत, राजगोपाल सतीश।

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, इशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, जसकरन सिंह, उस्मान ख्वाजा, एम. अश्विन, जॉर्ज बेली, पीटर हैंड्सकोम्ब, रजत भाटिया, स्कॉट बोलांड, आर पी सिंह, एडम जम्पा, थिसारा परेरा, अंकित शर्मा, अंकुश बैंस, अशोक डिंडा, बाबा अपराजित, दीपर चाहर।

नेशनल

भाजपा का परिवार आरक्षण ख़त्म करना चाहता है: अखिलेश यादव

Published

on

Loading

एटा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा में सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो वोट देने का अधिकार बचेगा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि ये अग्निवीर व्यवस्था जो लेकर आए हैं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर पहले वाली व्यवस्था लागू करेंगे।

उन्होंने आरक्षण मामले पर आरएसएस पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है, जो आरक्षण खत्म करना चाहता है। अब उन्हें वोट चाहिए तो वह कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा? उनके पास जवाब नहीं है कि नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं? लोकसभा चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को हटाना चाहते हैं। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और समाजवादी लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं। यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा। वो लोग संविधान के भक्षक हैं और हम लोग रक्षक हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि एटा के लोगों को भाजपा ने बहुत धोखा दिया है। इनका हर वादा झूठा निकला। दस साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। उनकी आय दोगुनी नहीं हुई। नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है। हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है।

Continue Reading

Trending