Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IPL 2021

IPL शुरू होने से पहले केकेआर के लिए खुशखबरी, इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के शुरू होने से पहले दो बार की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।

केकेआर के बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल से पहले हुए अभ्यास मैच में तूफानी पारी खेली है। उन्होंने 35 गेंदों पर 76 रनों की ताबड़तोड़ इनिंग खेली। केकेआर का ये प्रैक्टिस मैच टीम पर्पल और टीम गोल्ड के बीच खेला गया।

मैच के दौरान गिल ने 3 छक्के और 11 चौके लगाए। उनकी शानदार बल्लेबाजी से टीम गोल्ड ने पर्पल टीम को 10 विकेट से मात दी। टीम पर्पल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए। टीम गोल्ड ने इसे आसानी से हासिल कर लिया।

शुभमन गिल के प्रदर्शन से केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन काफी खुश दिखे। भारत के उभरते हुए स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि स्ट्राइक-रेट एक तरह से ‘ओवररेटिड’ चीज है और उनका मानना है कि बल्लेबाज की सबसे मजबूत चीज एक निश्चित बल्लेबाजी शैली के बिना विभिन्न परिस्थितियों में खुद को ढालना होती है।

IPL 2021

IPL 2022: बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए पृथ्वी शॉ

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ तबियत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। पृथ्वी शॉ को बुखार है। हालांकि उन्होंने कहा कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

पृथ्वी शॉ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के पिछले मैच से चूक गए, जिसमें मंदीप सिंह ने शीर्ष क्रम में उनकी जगह ली थी। पृथ्वी को तेज बुखार हुआ, जिससे संभवत: कैपिटल्स के मेडिकल स्टाफ को उन्हें होटल से अस्पताल में भर्ती कराने पर मजबूर होना पड़ा।

शॉ ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल में भर्ती होने की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया और बुखार से उबर रहा हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, जल्द ही मैदार पर लौटूंगा। दिल्ली के इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक नौ मैचों में 259 रन बनाए हैं और वह अपनी बीमारी के कारण दो मैच नहीं खेल पाएंगे।

Continue Reading

Trending