Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

IPO market में निवेश का मौका, INOX Green Energy में लगा सकते हैं दांव  

Published

on

inox green energy in ipo market

Loading

नई दिल्ली। इस साल अक्टूबर से ही आईपीओ मार्केट (IPO market) में एक के बाद एक कई कंपनियों पर दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिल रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (INOX Green Energy Services) के IPO को सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका है। बता दें, ग्रे मार्केट (Grey Market) में भी कंपनी का प्रदर्शन पॉजटिव नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें

एलन मस्क ने फिर की छटनी, बिना नोटिस के निकाले हजारों कर्मचारी

लखनऊ के होटल लेवाना को किया जाएगा ध्वस्त, आदेश जारी

IPOwatch वेबसाइट के अनुसार कंपनी ग्रे मार्केट में आज आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज का 5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन ही 10 प्रतिशत का लाभ हो जाएगा। बता दें, अभी तक आईपीओ को अच्छा रिस्पॉस मिला है।

दूसरे दिन 85% सब्सक्राइब हुआ IPO

आईनॉक्स विंड की सब्सिडियरी कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आईपीओ को सोमवार को पेशकश के दूसरे दिन 85 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 740 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 6,67,21,310 शेयरों पेशकश पर 5,70,13,780 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

रिटेल संस्थागत निवेशकों (RII) के खंड को 2.93 गुना अभिदान मिला है जबकि क्वालीफाइड संस्थागत खरीदार (QIB) कैटगरी को 47 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 23 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।

आईपीओ में 370 करोड़ रुपये तक नये शेयर जारी किये जायेंगे और 370 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। आईपीओ आज मंगलवार को बंद हो रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 333 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

Investment in IPO market, IPO market, INOX Green Energy, IPO market news,

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, निवेश की सलाह नहीं। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Continue Reading

बिजनेस

एलन मस्क ने दी पीएम मोदी को जीत की बधाई, कहा- मेरी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने पर पीएम मोदी को बधाई दी है। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई। मैं अपनी कंपनियों द्वारा भारत में शानदार काम करने की उम्मीद करता हूं।

उनके ट्वीट से साफ पता चलता है कि एलन मस्क की कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए तैयार हैं। वहीं, बता दें कि एलन मस्क कुछ दिन पहले भारत का दौरा करने वाले थे लेकिन अंत समय में उनका दौरा रद्द हो गया।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने भी दी बधाई

एनडीए की जीत के बाद भारत से तनाव के बावजूद जस्टिन ट्रूडो ने भी पीएम मोदी की बधाई दी। ट्रूडो ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी जीत के लिए बधाई। कनाडा उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने तैयार है ताकि दोनों देशों और लोगों के बीच संबंध और मजबूत हों। ये संबंध मानवाधिकार, विविधता और कानून के शासन पर आधारित है।

इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी फोन करके नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी थी। दोनों नेताओं के बीच बात के बाद ही अमेरिका के एनएसएस केक सुलिवन ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच नई सरकार में संबंध आगे बढ़ाने के लिए भारत का दौरा करेंगे। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गुरुवार को नरेंद्र मोदी से बात की और जीत की बधाई दी।

Continue Reading

Trending