Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

Infinix ZERO 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन

Published

on

Infinix ZERO 5G launch

Loading

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Infinix ने अपनी Zero सीरीज के तहत एक और नया फोन Infinix ZERO 5G 2023 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Infinix Zero 5G के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया गया है, जो इसी साल फरवरी में लॉन्च हुआ था।

यह भी पढ़ें

Oppo ला रहा है 108MP कैमरा वाला Oppo A98 फोन, मिलेंगे जबर्दस्त फीचर्स

इन तीन राशि के पुरुष नहीं होते अच्छे पति, कहीं वो आप तो नहीं!

Infinix ZERO 5G 2023 की कीमत

इस फ़ोन को ब्लैक, ऑरेंज और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फ़ोन की कीमत 239 डॉलर यानी कि लगभग 19,400 रुपये रखी गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी फोन को भारत में लॉन्च करने की जानकारी नहीं दी है।

स्पेसिफिकेशन

इस नए फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी LTPS डिस्प्ले मिलती है, जो (2460×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

यह फ़ोन एंड्रॉयड 12 आधारित XOS 12 पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G68 MC4 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है।

फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। रैम को 5 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 246 तक और बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मिलता है। फोन में 2-2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर का सपोर्ट है।

कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

इनफिनिक्स जीरो 5जी 2023 के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ग्लोनास यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ओटीजी का सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी है।

Infinix ZERO 5G launch, Infinix ZERO 5G price and specification,

Continue Reading

गैजेट्स

केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, 70 लाख मोबाइल नंबर हुए सस्पेंड; जानें क्या है कारण 

Published

on

70 lakh mobile numbers suspended in INDIA

Loading

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए 70 लाख मोबाइल नंबर को सस्पेंड कर दिया है। यानी इन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब आपके जेहन में ही यही सवाल आ रहा होगा कि आखिर सरकार की ओर से यह कदम क्यों उठाया गया है। दरअसल, यह कदम बढ़ते डिजिटल फ्रॉड को देखते हुए उठाया गया है।

इस वजह से हुए मोबाइल नंबर सस्पेंड

सस्पेंड किए गए ये वे मोबाइल नंबर थे जो किसी तरह के संदिग्ध लेन-देन से जुड़े थे। दरअसल, इस मामले को लेकर वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के समय में डिजिटल पेमेंट को लेकर हो रही धोखाधड़ी को देखते हुए ऐसा किया गया है। बता दें, वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने यह जानकारी डिजिटल पेमेंट को लेकर धोखाधड़ी और इससे जुड़े मुद्दों पर बैठक के बाद दी है।

जनवरी में होगी अगली बैठक

जोशी ने कहा है कि डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंकों को भी निर्देश दिए गए हैं। बैंकों को उनकी प्रक्रियाओं और प्रणालियों को पहले से मजबूत बनाने को कहा गया है। उन्होंने बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर आगे भी बैठकें होती रहेंगी। इसी के साथ मामले पर अगली बैठक अगले साल जनवरी में रखी गई है।

वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) धोखाधड़ी को लेकर कहा है कि राज्यों को इस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है। इसी के साथ राज्य सरकारों को डेटा सुरक्षा को भी मजबूत बनाने पर गौर देना चाहिए।

फ्रॉड के मामले कैसे होंगे कम

विवेक जोशी ने कहा है कि डिजिटल धोखाधड़ी को लेकर जागरुकता बेहद जरूरी है। इस तरह की धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है कि समाज को इन मामलों से अवगत करवाया जाए और जागरुक किया जाए। मालूम हो कि हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी साइबर धोखाधड़ी को लेकर समाज को जागरुक करने की बात पर जोर दिया था।

Continue Reading

Trending