Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

इसी महीने में ये पांच मूवी और वेब सीरीज OTT पर मचाएंगी तहलका, जानें पूरी डिटेल

Published

on

Loading

मुंबई। अगस्त महीने 5 अपकमिंग मूवीस और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाली है। OTT प्लेटफॉर्म पर इसी महीने जो पांच फिल्में व वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं उनका इंतजार दर्शक काफी दिनों से कर रहे थे। इन 5 फिल्मों में से ‘I am Groot’ के साथ Delhi Crime का सीजन- 2 व एक कोरियन सीरीज के साथ दो कोरियन फिल्मे भी इस महीने रिलीज होंगी जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है।

इसके अलावा यह कोरियन फिल्में और वेब सीरीज हिंदी में रिलीज होने वाली है जोकि दर्शकों के लिए खुशी की बात है। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि यह फिल्में और वेब सीरीज कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं।

1-Carter

कार्टर का ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म की कहानी इंटरेस्टिंग लगती है क्योंकि इसके ट्रेलर में एक्शन और थ्रिलर भरपूर है देखने मे तो यह काफी खतरनाक लग रहा है। फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म मे कार्टर नाम का एक आदमी अपना Past भूल जाता है और उसे एक लड़की को नॉर्थ कोरिया पहुंचाने का मिशन मिलता है जिसके पीछे CIA वाले भी पड़ जाते हैं।

इस फिल्म को देखकर ही पता चलेगा कि आखिर कार्टर इस मिशन को कैसे पूरा कर पाता है। यह फिल्म वैसे तो 5 अगस्त 2022 को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो गई है इसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं।

2- I Am Groot

मार्वल स्टूडियो की हिट फिल्म Guardians of the Galaxy  में एक किरदार था Groot जोकि MCU के सभी किरदारों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले किरदारों में से एक है। Groot का किरदार Guardians of the Galaxy के भाग 2 में सबसे ज्यादा पसंद किया गया था जिसमें वह मीनि Groot था।

Groot एक मिनी वेब सीरीज है जो की काफी फनी और फेंटेसी व साइंस फिक्शन है, जैसा कि आपको पता है MCU की पूरी दुनिया दीवानी है और इसका किरदार Groot जो कि एक इंसान जैसा बर्ताव करता है।

Groot चाहे खुश हो या गम में हो वह हर माहौल में एक ही sentence बोलता है (I Am Groot). MCU की यह मिनी वेब सीरीज 10 अगस्त 2022 को रिलीज हो चुकी है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar पर रिलीज हुई है जिसमें सिर्फ 5 एपिसोड हैं। ये वेब सीरीज काफी फनी होने वाली है लेकिन अफसोस की बात यह है कि ये सीरीज़ अभी हिंदी में रिलीज नहीं हुई है।

3 – Seoul Vibe

Seoul Vibe फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर Netflix पर रिलीज होने वाली Upcoming मूवी है, फिल्म का ट्रेलर देखने से पता चलता है की कुछ लड़कों को बहुत सारे पैसे एक दूसरी जगह पहुंचाने के लिए दिए जाते है और यह लड़के इसी काम को पूरा करने में लगे होते हैं फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द बुनी गई है।

इस फिल्म में अलग क्या है यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। बात करें इस फिल्म के रिलीज होने की तो यह फिल्म 26 अगस्त 2022 को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर हिंदी मे भी रिलीज होगी।

4 – Delhi Crime (Season -2)

एक सच्ची घटना पर आधारित सुपरहिट क्राईम ड्रामा वेब सीरीज Delhi Crime जो की 2019 में रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और लोग सीजन 2 का काफी समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब उनके इस इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है क्योंकि यह वेब सीरीज 26 अगस्त 2022 को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होने वाली है।

आपके मन में यह सवाल होगा कि इसका दूसरा सीजन कैसा होने वाला है तो हम आपको बता दें कि इसके टीजर को देखने से तो यह पता चलता है कि यह सीजन भी पहले सीजन के ही जैसा सस्पेंस और थ्रिल से भरा है।

5- A Model Family

इसी महीने Netflix पर एक और इंटरेस्टिंग सीरीज भी रिलीज होने वाली है जिसका नाम है  ‘A Model Family’ जिसका ट्रेलर देखने से पता चलता है कि इसकी कहानी सस्पेंस और थ्रिल से भरी और काफी मिस्टीरियस है।

इस सीरीज में कहानी एक ऐसे आदमी की है जिसके पास उसका सब कुछ खत्म होने वाला है औरं बाद में उसका डिवोर्स तक होने की नौबत आ जाती है लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है जिससे उसकी पूरी जिंदगी में बदलाव आ जाता है। सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर यह वेब सीरीज 12 अगस्त को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी जिसे हिंदी में भी देखा जा सकता है।

 

प्रादेशिक

धनबाद में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा की सड़क हादसे में मौत, बहन की हालत गंभीर

Published

on

Loading

धनबाद। बॉलीवुड एक्टर पकंज त्रिपाठी के जीजा राकेश तिवारी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं उनकी बहन की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।.हादसा बेहद भीषण था जिसमें उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। ये एक्सिडेंट शनिवार की शाम करीब चार बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के पास हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश तिवारी पत्नी सरिता तिवारी के साथ अपनी कार से धनबाद से कोलकाता जा रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। निरसा चौक पर एक ऑटो को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया था। यहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की खबर पाकर पंकज त्रिपाठी मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट उतरकर निजी कार से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

Continue Reading

Trending