Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

IAS अतहर आमिर व डॉ. मेहरीन काजी ने एक दूसरे को बोला- क़ुबूल है

Published

on

IAS अतहर आमिर

Loading

श्रीनगर। श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर व यूपीएससी टॉपर टीना डाबी के पूर्व पति IAS अतहर आमिर खान ने दूसरी शादी रचा ली है। इस बार उन्होंने डॉ. मेहरीन काजी को अपनी दुल्हन बनाया है। मेहरीन कश्मीर की ही रहने वाली हैं और पेशे से डॉक्टर हैं। दोनों की शादी का वीडियो भी सामने आया है। अतहर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है, जिसके बाद लोग उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें

हैदराबाद से लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार, साजिश रचने का आरोप 

11 साल बाद यूपी करेगा आईआरसी की मेजबानी

पहले सगाई का वीडियो आया था सामने

इससे पहले अतहर आमिर खान ने अपनी सगाई का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। अब अतहर आमिर और डॉ. मेहरीन काजी की शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यह कपल बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।

शेरवानी में अतहर तो लहंगे में मेहरीन का जलवा

अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए इस कपल ने बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी। अतहर जहां सफेद रंग की शेरवानी में गजब लग रहे थे तो मेहरीन काजी भी लहंगे में कहर बरपाती नजर आईं। दोनों कपल काफी खूबसूरत नजर आए। बता दें, इस कपल की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है। कपल लगातार अपनी फोटोज अपने चाहने वालों के लिए शेयर करता आ रहा है।

फैशल इंडस्ट्री से भी जुड़ी हैं डॉ. मेहरीन

IAS अतहर आमिर खान की दुल्हनिया डॉ. मेहरीन काजी राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं। वह चिकित्सा क्षेत्र के साथ फैशन इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

मई में की थी सगाई

मेहरीन मेडिसिन में एमडी है और वह काफी समय से अतहर को डेट कर रही थीं। डॉ. मेहरीन ने यूके और जर्मनी से डिग्री हासिल की है। दोनों की सगाई मई के महीने में हुई थी।

Continue Reading

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending