Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भाजपा में ईमानदार नेताओं को घुटन हो रही : केजरीवाल

Published

on

भाजपा में ईमानदार नेताओं को घुटन हो रही : केजरीवाल

Loading

भाजपा में ईमानदार नेताओं को घुटन हो रही : केजरीवालनई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व के तानाशाही रवैये से ईमानदार लोगों को पार्टी में घुटन हो रही है। उन्होंने भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के एक दिन ट्वीट कर सिद्धू को सलामी दी।

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “ईमानदार और अच्छे लोगों को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के तानाशाही रवैये की वजह से पार्टी के भीतर घुटन महसूस होती है।”

ऐसी अटकले हैं कि सिद्धू भाजपा पार्टी छोड़ सकते हैं और पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आप का दामन थाम सकते हैं।

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

आप के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस को बताया कि सिद्धू एक या दो दिनों में संवाददाता सम्मेलन कर भविष्य की रणनीति का ऐलान कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में सिद्धू को भाजपा ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था।

नेशनल

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता व ग्वालियर राज घराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है। उनका इलाज पिछले दो महीनों से दिल्ली के एम्स में चल रहा था। आज सुबह 9.28 बजे उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली।

हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि, राजमाता माधवी राजे को सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें 15 फरवरी को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। इसी साल 6 मार्च को भी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उस समय भी उनकी हालत नाजुक थी और उनको लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया था।

पहली बार 15 फरवरी को माधवी राजे की तबीयत बिगड़ी थी, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसके बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थे। वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थीं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ समय पहले यह जानकारी शेयर की थी।

नेपाल राजघराने से माधवीराजे सिंधिया का संबंध है। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री थे। कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया के साथ माधवी राजे के विवाह से पहले प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी उनका नाम था। साल 1966 में माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ था। मराठी परंपरा के मुताबिक शादी के बाद उनका नाम बदलकर माधवीराजे सिंधिया रखा गया था। पहले वे महारानी थीं, लेकिन 30 सितंबर 2001 को उनके पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के निधन के बाद से उन्हें राजमाता के नाम से संबोधित किया जाने लगा।

Continue Reading

Trending