Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

गृह मंत्री अमित शाह ने की बिजली संकट पर चर्चा, ऊर्जा मंत्री और कोयला मंत्री से की मुलाक़ात

Published

on

Loading

कोयले की कमी की खबरों के बीच देश में कोयले की स्थिति पर चर्चा करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बिजली मंत्री आरके सिंह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक के बैठक में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी), बिजली और कोयला मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे। भारत के कोयले से चलने वाले 135 बिजली संयंत्रों में से आधे से अधिक, जो कुल बिजली की आपूर्ति लगभग 70 प्रतिशत है, के पास तीन दिनों से भी कम समय का ईंधन भंडार बचा है।

महामारी को नियंत्रित करने के कारण हुई किल्लत

बता दें कि विश्व भर में ऊर्जा की किल्लत हो रही है। इसका कारण है की महामारी को नियंत्रित करने के लिए कोयले की मूल्य वृद्धि और मांग और आपूर्ति बढ़ गई थी। इस महीने की 8 अक्टूबर को 3,900 एमयू की बिजली की खपत हुई, जो की अब तक (1 से 9 अक्टूबर तक) सबसे ज्यादा थी। ये लोगों के बीच चिंता का कारण भी बनी।

Also Read-देश में हुई कोयले की किल्लत, बिजली मंत्रालय ने बताई वजह

शनिवार को टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (डीडीएल) ,जो उत्तर और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में संचालित है, ने सन्देश दिया कि, ‘उत्तर भर में उत्पादन संयंत्रों में सीमित कोयले की उपलब्धता के कारण, दोपहर 2-6 बजे के बीच बिजली आपूर्ति परिदृश्य गंभीर स्तर पर है। कृपया
बिजली का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करें। एक जिम्मेदार नागरिक बनें। असुविधा के लिए खेद है- टाटा पावर-डीडीएल।’

नेशनल

छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में सात नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। गोली लगन से कई अन्य घायल हो गए हैं। सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं। नारायणपुर पुलिस ने अबूझमाड़ के टेकामेटा इलाके में नक्सलियों के बड़े कैडर को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। मंगलवार सुबह से ही दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी चल रही है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। हालांकि एसपी प्रभात कुमार ने मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी नहीं बताई है। उन्होंने कहा की मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही सही स्थिति का जानकारी लग पाएगी। फिलहाल सुरक्षाकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर के टेकामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए निकल गया था। जवान मंगलवार की सुबह जब इस इलाके में पहुंचे तो यहां नक्सलियों ने उन्हें देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। सूत्रों के मताबिक यहां पर नक्सलियों के बड़े कैडर्स मौजूद हैं।

Continue Reading

Trending