Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हरियाणा: 12 दिन बाद मिली गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की लाश, 2 जनवरी को हुई थी हत्या

Published

on

Loading

फतेहाबाद/गुरुग्राम। हरियाणा के गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड और मॉडल दिव्या पाहूजा हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने 12 दिन बाद दिव्या के शव को बरामद कर लिया है। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में दिव्या पाहुजा का शव मिला है।

पुलिस ने फतेहाबाद के टोहाना के पास से शव को बरामद किया है। आज सुबह से पटियाला की एनडीआरएफ टीम और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने सर्च अभियान चलाया हुआ था। बता दें कि बस स्टैंड परिसर के पास होटल में दिव्या की हत्या 2 जनवरी को उसके साथी व होटल मालिक अभिजीत ने की थी।

गोली मारकर हत्या के बाद शव को BMW कार में डालकर यहां से अभिजीत के साथी बलराज और रवि ठिकाने लगाने ले गए। सेक्टर-14 थाना में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। बीएमडब्ल्यू कार तो पटियाला बस स्टैंड परिसर में खड़ी मिली लेकिन वहां से बलराज और रवि कैब पकड़ आगे कहीं निकल गए थे।

कोलकाता एयरपोर्ट से पकड़ा गया था बलराज

दिव्या के शव को ठिकाने लगाने वाले बलराज को पुलिस ने कोलकाता एयरपोर्ट से पकड़ा था। उसने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उन्होंने दिव्या शव नहर में फेंक दिया था। जिसके बाद से क्राइम ब्रांच की दो टीमें दिव्या के शव को ढूंढ रही थी। रविवार सुबह पुलिस ने दिव्या के शव को हरियाणा के फतेहाबाद से बरामद किया है। पुलिस अब दिव्या के शव को पोस्टमार्ट करवाएगी।

अभिजीत ने क्यों की थी दिव्या की हत्या?

पुलिस पूछता में आरोपी अभिजीत ने बताया था दिव्या पाहुजा के पास उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें थी। जिन तस्वीरों के कारण दिव्या पाहुजा उसे ब्लैकमेल करती थी। वो अभिजीत सिंह से अक्सर पैसे लेती रहती थी। अब वो उससे मोटी रक़म ऐठना चाहती थी।

दो जनवरी को अभिजीत सिंह और दिव्या पाहुजा इस होटल में पहुंचे। अभिजीत दिव्या के फोन से अपनी अश्लील फोटो डिलीट कराना चाहता था। लेकिन दिव्या पाहुजा ने उसे अपने फोन का पासवर्ड नहीं बताया। आरोपी अभिजीत ने तैश में आकर दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी।

BMW कार में रखा शव

दिव्या की हत्या करने के बाद अभिजीत ने होटल में साफ-सफाई और रिसेप्शन का काम करने वाले हेमराज व ओमप्रकाश के साथ मिलकर डेड बॉडी को BMW कार में रखवाया। इसके बाद आरोपी अभिजीत ने बलराज और रवि को बुलाया। इन दोनों को उसने दस लाख रुपये दिए। जिसके बाद दोनों ने दिव्या के शव को ठिकाने लगाया

Continue Reading

प्रादेशिक

पुणे कार हादसा: नाबालिग का दादा गिरफ्तार, ड्राइवर को बंधक बनाने का है आरोप

Published

on

Loading

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे पोर्शे कार से दो लोगों को कुचलकर मार देने वाले नाबालिग के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दादा पर आरोप है कि उन्होंने परिवार के ड्राइवर को बंधक बनाकर उसे झूठा बयान देने की लिए मजबूर किया था। अभी तक नाबालिग आरोपी के बिल्डर पिता का दावा था कि हादसे वाले दिन बेटा नहीं, बल्कि ड्राइवर गाड़ी चला रहा था, लेकिन अब ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि दादा सुरेंद्र अग्रवाल उस पर झूठे बयान दर्ज करवाने के लिए दबाव डाला था।

पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर ने सुरेंद्र अग्रवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसके साथ मारपीट की गई, बंधक बनाया गया और पुलिस के सामने झूठे बयान दर्ज करवाने के लिए कहा। यरवदा पुलिस ने नाबालिग के दादा और पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 (किसी व्यक्ति को गुप्त रूप से और गलत तरीके से कैद करने के इरादे से अपहरण करना) और 368 (गलत तरीके से छिपाना या कैद में रखना) के तहत एक केस दर्ज किया है।

दुर्घटना के बाद नाबालिग के दादा और पिता ने कथित तौर पर ड्राइवर का फोन ले लिया, उसे 19 मई से 20 मई तक अपने बंगले के परिसर में अपने घर में कैद में रखा। हालांकि, ड्राइवर को उसकी पत्नी ने छुड़ा लिया। बता दें कि रविवार तड़के शहर के कल्याणी नगर इलाके में एक पोर्श कार से कथित तौर पर किशोर ने दो मोटरसाइकिल सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की हत्या कर दी। पुणे की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को किशोरी के पिता सहित मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। किशोरी पांच जून तक बाल सुधार गृह में रहेगा।

Continue Reading

Trending