Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

गुप्तकाशी बाजार में भरा मलबा, 15 दुकानों का सामान बर्बाद

Published

on

गुप्तकाशी बाजार में मलबा, रौड़ू गदेरे, केदारघाटी में भारी बरसात

Loading

गुप्तकाशी बाजार में मलबा, रौड़ू गदेरे, केदारघाटी में भारी बरसात

Guptkashi market debris

रौड़ू गदेरे का मुहाना हुआ बंद, दहशत में रहे गुप्तकाशी बाजार के लोग

रुद्रप्रयाग/गुप्तकाशी। शुक्रवार रात भारी बारिश के कारण गुप्तकाशी बाजार में मलबा आ जाने से ड़ेढ़ दर्जन से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का सामान बर्वाद हो गया है। बाजार के बीचों बीच बह रहे रौड़ू गदेरे में भारी मात्रा में मलबा आ जाने से विकराल स्थिति उत्पन्न हो गयी। रौड़ू गदेरे का मुहाना बंद होने से पानी मलबे को बहाते हुये बाजार भर में फैल गया।

शुक्रवार देर शाम को केदारघाटी में भारी बरसात के कारण बाजार के बीचों बीच बह रहे रोडू गदेरे के मुहाने पर मलबा तथा कचरा फंस गया, जिस कारण बरसाती पानी भारी मलबे के साथ बाजार भर में फैल गया। इससे डेढ दर्जन से अधिक दुकानों में मलबा भर गया। इस विकराल स्थिति को देखते हुये स्थानीय लोग तथा तीर्थयात्री रात भर सो नहीं पाये। स्थानीय लोगों ने अपने संसाधनों से मलबे को हटाना शुरू कर दिया है।

दरअसल, बाजार के बीचों बीच बहने वाले गदेरे में स्थानीय लोगों द्वारा कई वर्षों से खुलेआम कचरा तथा आवासीय भवनों की खुदाई का मलबा गिराया जाता रहा है, जिस कारण बरसाती सीजन में अधिक मलबे तथा कचरे के कारण गदेरे का मुहाना बंद हो जाता है। इसी तरह वर्ष 2011 में भी हुआ था।

पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेमसिंह नेगी ने बताया कि एनएच विभाग ने जो जल निकासी नाली निर्मित की है, कई लोगों द्वारा अतिक्रमण के कारण नाली चोक हो गई, जिस कारण यह पानी तथा मलबा बाजार भर में फैला है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जिला पंचायत को इस गदेरे के कचरे को साफ करके इस कूडे के निस्तारण के लिये भी अवगत कराया गया है, लेकिन जिला पंचायत द्वारा भी इसके लिये कोई पहल नहीं की गयी। उन्होने कहा कि यदि जिला पंचायत गुप्तकाशी के एकत्रित कूड़े कचरे के निस्तारण के लिये शीघ्र कोई पहल नहीं करती है तो क्षेत्रीय जनता को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।

उत्तराखंड

10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पहले ही दिन हुए 2 लाख से ज्यादा पंजीकरण

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इस बार 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले ही दिन चार धाम के लिए दो लाख से अधिक पंजीकरण हो गए हैं। सबसे अधिक 69 हजार पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं।

रजिस्ट्रेशन की सुविधा मोबाइल ऐप, वॉट्सऐप और टोल फ्री नंबर पर भी है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले यात्रियों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जा रही है, जिससे प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्री अपना प्लान बनाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें।

रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पते के लिए आईडी देनी होगी। पर्यटन विभाग की वेबसाइट रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केअर डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर-8394833833 पर यात्रा लिखकर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं। पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर-0135-1364 पर कॉल करके पंजीकरण की सुविधा दी है। स्मार्ट फोन पर टूरिस्टकेअरउत्तराखंड मोबाइल ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Continue Reading

Trending