Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

किसानों के लिए बड़ी खबर : आंधी-पानी में खराब हुई फसलें खरीदेगा मेगा फूड पार्क

Published

on

Loading

उत्तराखंड में फल और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को आने वाले सीज़न में बड़ी राहत मिल सकती है। काशीपुर में हिमालयन फूड पार्क प्राईवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा हाल ही में खोला गया मेगाफूड पार्क किसानों से आंधी या विपरीत मौसम के कारण खराब हुुए फल और सब्जियों को भी खरीदेगा।
आजकीखबर से की गई खास बातचीत में हिमालयन फूड पार्क प्राईवेट लिमिटेड के जर्नल मैनेजर संदीप अग्रवाल ने बताया,” मेगाफूड पार्क के साथ-साथ हमने उत्तराखंड के किसानों को उनके गांव के नज़दीक ही अपनी फल-सब्जियां बेचने की व्यवस्था की है। इसके लिए हमने राम नगर, रामगढ़ और कालाडुंगी में तीन प्राइमरी प्रोसेसिंग केंद्र (पीपीसी) भी खोले हैं, जहां किसानों से हर तरीके का फल व सब्जियों को खरीदा जा सकेगा।” उन्होंने आगे बताया कि उत्तराखंड में आंधी-तूफान आने के कारण किसानों की उपज में काफी नुकसान होता था, लेकिन हम अपने पीपीसी कलेक्शन सेंटर्स में किसानों से वो फल-सब्जियां भी खरीदी जाएंगी, जो आंधी-तूफान में खराब हो जाती हैं।”

आंधी तूफान में खराब हो रही फसलें खरीदेगा मेगा फूड पार्क। ( फोटो – गूगल इमेज)

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने रविवार को उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर स्थित महुआखेरा गंज में उत्तराखंड के दूसरे मेगा फूड पार्क की शुरूआत की थी। इस मेगाफूड पार्क की मदद से प्रदेश के कई जिलों में किसानों को उनके खेतों के पास ही प्राइमरी प्रसंस्करण और भंडारण की भी सुविधाएं मिल पाएंगी। इस प्रोजेक्ट की बदौलत उत्तराखंड के करीब 25,000 किसानों को सीधे तौर पर फायदा मिलने की उम्मीद है।
” हम अपने कलेक्शन सेंटर्स में हर तरीके के फल-सब्जियां किसानों से खरीदेंगे। किसान अपनी फसल को इन केंद्रों पर सुरक्षित रख सकेंगे। इस सीज़न में हमारा टारगेट यह रहेगा कि हम मेगाफूड पार्क की मदद से उत्तराखंड के आठ हज़ार से अधिक औद्यानिक फसलों की खेती करने वाले किसानों को सुविधा पहुंचा पाएं।”
एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री (एसोचैम) की एग्री बिजनेस काउंसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक आम सहित कई फसलों की करीब 50 फीसदी अपज विपरीत मौसम के कारण हर वर्ष प्रभावित होती है। पिछले तीन वर्षों में मार्च माह से शुरू होने वाली बेमौसम तेज़ बारिश और हवाओं के कारण उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में उगाई जाने वाली फलों व सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में हिमालयन फूड पार्क प्राईवेट लिमिटेड का यह प्रयास होर्टिकल्चर संबंधित फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

उत्तराखंड के हल्द्वानी क्षेत्र में बुधवार को आए तूफान से खराब हुई थी फसलें। (फोटो – एएनआई)

मेगा फूड पार्क की शुरूआत के मौके पर यह ऐलान हुआ है कि मेगा फूड पार्क की मदद से न केवल उधम सिंह नगर के किसान, बल्कि उधम सिंह नगर के निकटवर्ती जिलों नैनीताल, गढ़वाल, अल्मोड़ा और चंपावत के किसानों को भी लाभान्वित किया जाएगा।

मेगा फूड पार्क में किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं

– 1250 एमटी का बहुउद्देश्यीय कोल्ड स्टोरेज
– प्रति घंटे 7,500 पैक की कीटाणुहीन ब्रिक फिलिंग लाइन
– 6,000 एमटी का ड्राई वेयरहाउस
– टमाटर पेस्ट, सेब जूस, गाजर, फलों के गूदे की प्रोसेसिंग के लिए आधुनिक प्रसंस्करण लाइन

नेशनल

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं: पीएम मोदी

Published

on

Loading

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मालदा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा बंगाल से ऐसा नाता है जैसे मानो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर शायद अगले जन्म में बंगाल में पैदा होना है। इसके साथ ही मोदी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण लगभग 26 हजार परिवारों की शांति और खुशी खत्म हो गई है। पीएम मोदी ने यह बयान कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ के हालिया आदेश के संदर्भ में दिया। जिसमें सरकारी स्कूलों में 25 हजार 753 टीचिंग (शिक्षण) और गैर-शिक्षण नौकरियों को रद्द कर दिया गया था।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “नौकरियों और आजीविका के इस नुकसान के लिए केवल तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है। राज्य सरकार ने राज्य में युवाओं के विकास के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। जिन लोगों ने पैसे उधार लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दिए उनकी हालत तो और भी खराब है।” पीएम मोदी ने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ दल पर विभिन्न केंद्र-प्रायोजित योजनाओं के तहत दिए गए केंद्रीय फंड के उपयोग के संबंध में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया। पीएम ने कहा, केंद्र सरकार ने राज्य के 80 लाख किसानों के लिए 8 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। लेकिन राज्य सरकार बाधा उत्पन्न कर रही है, इसलिए किसानों को राशि नहीं मिल पा रही है। राज्य सरकार सभी केंद्रीय परियोजनाओं के कार्यान्वयन को खराब करने की कोशिश कर रही है। वे राज्य में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दे रहे। हमारे पास मालदा जिले के आम किसानों के लिए योजनाएं हैं। लेकिन मुझे चिंता है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता वहां भी कमीशन की मांग करेंगे। पीएम मोदी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने का प्रयास करने का भी आरोप राज्य सरकार पर लगाया।

उन्होंने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं को प्रताड़ित किया गया। मालदा में भी ऐसी ही घटनाओं की खबरें आई थीं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार ने हमेशा आरोपियों को बचाने का प्रयास किया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच तुष्टिकरण की राजनीति की प्रतिस्पर्धा चल रही है। एक तरफ तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस आम लोगों से पैसा जब्त करने और इसे केवल उन लोगों के बीच वितरित करने की योजना बना रही है जो उनके समर्पित वोट बैंक का हिस्सा हैं। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का गुप्त समझौता है।

 

Continue Reading

Trending