Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

गेल का दिन काफी अच्छा था : इयान मोर्गन

Published

on

Loading

England's Eoin Morgan leaves the field after being out for 104 runs during the third day of the third test match between England and India at the Edgbaston cricket ground in Birmingham, central England on August 12 2011. AFP PHOTO/ANDREW YATES. RESTRICTED TO EDITORIAL USE. NO ASSOCIATION WITH DIRECT COMPETITOR OF SPONSOR, PARTNER, OR SUPPLIER OF THE ECB (Photo credit should read ANDREW YATES/AFP/Getty Images)

मुंबई| इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने वेस्टइंडीज के बेहतरीन बल्लेबाज क्रिस गेल की तारीफ की। गेल ने बुधवार को टी-20 विश्व कप में ग्रुप-1 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद पारी खेलते हुए शतक बनाया।

बेहतरीन बल्लेबाज गेल के इस शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवरों में छह विकेट गवांकर वेस्टइंडीज के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज ने गेल की बदौलत 18.1 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच के बाद वानखेड़े स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में मोर्गन ने कहा, “हां, गेल ने वही किया, जो वह करते हैं। उन्होंने आज (बुधवार) काफी बेहतरीन तरीके से खेला। मुझे लगता है कि हम अपने कौशल का इस्तेमाल करके काफी अच्छा कर सकते थे, लेकिन गेल ने हमें इसका अवसर नहीं दिया।” मोर्गन ने आगे कहा, “हमने गेल के खिलाफ पहले भी खेला है और तब स्थिति हमारे पक्ष में भी रही, लेकिन आज (बुधवार) का दिन उनके नाम था।”

इंग्लैंड के कप्तान से जब गेल को रोकने के लिए योजनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “गेल को रोकने के लिए काफी सारी योजनाएं हैं। हालांकि, उन जैसे बल्लेबाज का सामना करना काफी मुश्किल है।” टी-20 विश्व कप में शुक्रवार को इंग्लैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।

खेल-कूद

NADA ने रेसलर बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए किया निलंबित, ये है वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पहलवान बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से बजरंग के पेरिस ओलंपिक में खेलने के सपने पर संकट के बादल छाए हैं। जानकारी के अनुसार बजरंग पुनिया 10 मार्च को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के लिए अपना सैंपल देने में विफल रहे, जिसके बाद नाडा ने उन्हें भविष्य के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने से निलंबित करने का आदेश जारी किया।

भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वालों में पुनिया, ओलंपियन साक्षी मलिक और विनेश सहित अन्य शीर्ष पहलवानों की कतार में सबसे आगे थे। निलंबन के बाद टोक्यो ओलंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले पुनिया को इस महीने के अंत में होने वाले चयन ट्रायल में भाग लेने से रोक दिए जाने की संभावना है। 65 किग्रा वर्ग में अभी तक किसी भी भारतीय ने ओलंपिक कोटा नहीं जीता है।

निलंबन पत्र वर्ल्ड यूनाइटेड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की भंग हो चुकी तदर्थ समिति को भेजा गया था। वहीं, बजरंग ने कुछ महीने पहले एक वीडियो जारी कर डोप कलेक्शन किट के एक्पायर होने का आरोप लगाया था। उन्होंने डोप नियंत्रण अधिकारी के निर्देश की अवहेलना की और दावा किया कि नाडा अधिकारियों ने अभी तक उनकी चिंताओं का समाधान नहीं किया है।

Continue Reading

Trending