Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

अमरनाथ यात्रियों का चौथा जत्था रवाना, 20 हजार से अधिक श्रद्धालु कर चुके दर्शन

Published

on

Amarnath Yatra 2023

Loading

जम्मू। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ मंदिर के लिए 4,758 तीर्थयात्रियों का नया जत्था आज सोमवार को यहां आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। सोमवार तड़के तक 20,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में दर्शन किए।

आठ सुरक्षा वाहनों और एक एम्बुलेंस द्वारा की गई सुरक्षा

अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था दो बैक-टू-बैक काफिलों में रवाना हुआ और सुबह 3.40 से 4.10 बजे के बीच आठ सुरक्षा वाहनों और एक एम्बुलेंस द्वारा उनकी सुरक्षा की गई। उन्होंने बताया कि जहां 3,030 तीर्थयात्रियों ने अपनी यात्रा के लिए 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग का इस्तेमाल किया, वहीं 1,728 तीर्थयात्रियों ने 14 किलोमीटर लंबे छोटे लेकिन कठिन बालटाल मार्ग का इस्तेमाल किया।

30 जून को रवाना किया गया था पहला जत्‍था

इसके साथ 30 जून को जब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी, तब से अब तक कुल 17,565 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जम्मू, मुकेश सिंह ने रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ रामबन जिले का दौरा किया और बनिहाल में पारगमन शिविर और मंदिर के रास्ते में सुरक्षा का जायजा लिया।

सुरक्षा समीक्षा के दौरान प्रवक्ता ने कहा कि सामुदायिक रसोई और आवास केंद्रों को सुरक्षित करने के लिए तैनाती के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के विभिन्न तत्वों पर गहन चर्चा की गई। एडीजीपी ने पुलिस, सेना, सीएपीएफ, खुफिया एजेंसियों और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों को सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए निकट समन्वय में काम करने को कहा।

Continue Reading

आध्यात्म

नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप पिछले काफी समय नौकरी कर रहे हैं और आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है। या फिर आपकी बॉस से नहीं बन रही है तो ये कुछ सरल उपाय करके आप सफलता पा सकते हैं।

. शनिवार की सुबह जल्दी उठें और नित्य कर्मों से निवृत्त होकर घर में किसी पवित्र स्थान पर पूजन का विशेष प्रबंध करें या किसी मंदिर में जाएं। शनिवार शनि की पूजा का विशेष दिन माना जाता है। शनि हमारे कर्मों का फल देने वाले देवता हैं। अत: इसी दिन शनि देव का विधिवत पूजन करनी चाहिए।

. तरक्की के लिए सूर्य देवता को मनाना काफी शुभ बताया जाता है। जो लोग आसानी से तरक्की करते हैं उनका सूर्य काफी मजबूत होता है। प्रतिदिन सुबह सूर्य को पानी अर्पित करें और सूर्य नमस्कार करें। सूर्य देवता को जल अर्पित करने वाला बर्तन तांबे का हो और उसमें थोड़ा गंगाजल डालें। जल अर्पित करने के बाद सूर्य देवता से अपनी इच्छा रोज जाहिर किया करें।

. यदि नौकरी-पेशा करने वाले जातकों को प्रमोशन नहीं मिल रहा है अथवा उनकी तनख्वाह में वृद्धि नहीं हो रही है तो उन्हें मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करना चाहिए।

. प्रतिदिन पक्षियों को मिश्रित अनाज खिलाना चाहिए। सात प्रकार के अनाजों को एकसाथ मिलाकर पक्षियों को खिलाएं। इसमें गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, चावल, दालें शामिल की जा सकती हैं। प्रतिदिन सुबह यह उपाय करें, जल्दी ही नौकरी से जुड़ी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी।

. रात को सोते समय एक तांबे के बर्तन में पान भरकर अपने बिस्तर के नीचे रखें और सुबह उठते ही, बिना किसी को बोले, यह जल घर के बाहर फेंक दें।

. भगवान विष्णु की आराधना करने से भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है इसलिए नौकरी में प्रमोशन पाने के इच्छुक जातकों को भगवान विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए।

Continue Reading

Trending