Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बिहार में आग से झुलसकर 18 की मौत, 2500 से ज्यादा घर खाक

Published

on

बिहार में आग से झुलसकर 18 की मौत, 2500 से ज्यादा घर खाक, लखीसराय में एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत, सारण में पांच लोगों ने झुलस जाने के कारण मौत

Loading

बिहार में आग से झुलसकर 18 की मौत, 2500 से ज्यादा घर खाक, लखीसराय में एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत, सारण में पांच लोगों ने झुलस जाने के कारण मौत

पटना| बिहार के विभिन्न जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान आग की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2,500 से अधिक घर जल कर खाक हो गए। पुलिस के अनुसार, आग से झुलस कर लखीसराय में एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि सारण में पांच लोगों ने झुलस जाने के कारण दम तोड़ दिया। इसके अलावे दरभंगा जिले में तीन, गोपालगंज में दो तथा पूर्वी चंपारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत आग से झुलसकर हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड के पोखरामा गांव में रविवार लगी आग से घर में सो रहे चार मासूम जिंदा जल गए। सभी की उम्र पांच से आठ साल बताई जा रही है। आग में चार मवेशी, 50 हजार नकद भी जल गए और जेवरों को भी नुकसान पहुंचा।

पोखराहा गांव निवासी गुलशन ठाकुर के घर में रविवार दोपहर खाना बनाने के दौरान आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में सो रहे गुलशन के दो बेटे सुजीत (7) व प्रिंस कुमार (5) तथा दो भांजी सरस्वती (8) व राधा (5) को निकाला ही नहीं जा सका। सभी की झुलसने से मौत हो गई। गुलशन की पत्नी शैला देवी भी आंशिक तौर पर झुलस गई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में पड़ोसी हरि ठाकुर की झोपड़ी भी जलकर खाक हो गई। इधर, सारण जिला के सात प्रखंडों में आग लगने से एक बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई। गड़खा के भगवानी छपरा गांव में लगी आग से 200 से अधिक झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक हो गए। इस अग्निकांड में 70 वर्षीय जलेश्वरी कुंवर, ललन साह तथा एक दो वर्षीया बच्ची रोशनी कुमारी की मौत हो गई।

परसा के मुकुंद बनौत गांव में करीब 40 घर जल गए, जिसमें राजेंद्र राम और उमा देवी की मौत हो गई। गोपालगंज जिले के बहुआ और थावे क्षेत्र में हुए अग्निकांड में खुशबू और विभा कुमारी की मौत हो गई। दरभंगा जिले के हनुमाननगर प्रखंड के खपरपुरा गांव में आग लगने से तीन लोगों की जल कर मौत हो गई। इस घटना में 10 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं, हालांकि पुलिस के अधिकारी लोगों के लापता होने से इनकार कर रहे हैं। दरभंगा में अग्निकांड से 1,000 से ज्यादा झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान रामचंद्र साह, सुरेश चौधरी व पार्वती देवी के रूप में की गई है। इसी तरह पूर्वी चंपारण जिले के नरूलाहा गांव में आग लगने की घटना से लाल बहादुर सिंह का घर जल कर राख हो गया। इस घटना में उनकी दो साल की बेटी क्षमा की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज के पूल सकरा गांव में आग से झुलसकर एक महिला की मौत हो गई । वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड के डीह बुचौली गांव में हुए अग्निकांड में 10 घर जल कर खाक हो गए। इस घटना में सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई।

Continue Reading

नेशनल

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, शरीर के इन हिस्सों पर चोट के निशान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनका एम्स में मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी। एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाइस’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।

एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं. उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया. मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है।

सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है। दिल्ली पुलिस को पहले ही बिभव कुमार के सीएम हाउस में होने का इनपुट मिला था। सूचना के बाद पुलिस टीम में एसएचओ सिविल लाइंस और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम आवास पर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद एक गाड़ी सीएम हाउस में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस की टीम जब सीएम हाउस पर पहुंची तब वहां पर पहले से ही गेट खुले हुए थे। इस गाड़ी को गेट पर नहीं रोका गया और गाड़ी सीधा सीएम हाउस में चली गई। गाड़ी के लिए पहले से सीएम हाउस में मैसेज था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीधे सीएम हाउस में गई और फिर वहां से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले ही बिभव कुमार ने एक मेल किया था, जिसमें उसने हर जांच के लिए साथ देने की बात कही थी। अपने मेल में बिभव कुमार ने लिखा कि ‘मैं हर जांच में सहयोग को तैयार हूं। मुझे मीडिया के माध्यम से FIR दर्ज होने के बारे में जानकारी हुई। अभी तक मुझे एफआईआर के बाद कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।’

Continue Reading

Trending