Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नीरा राडिया टेप विवाद की फिर खुली फाइल, 2011 में दायर हुई थी याचिका

Published

on

Loading

नई दिल्ली। उद्योगपति रतन टाटा का पूर्व कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया से जुड़ा ऑडियो टेप लीक होने का मामला फिर से खुल गया है। सुप्रीम कोर्ट में 2011 में दायर निजता के अधिकार के उल्लंघन की याचिका पर तीन जजों के बेंच अब पुनः सुनवाई करने जा रही है। गौरतलब है कि 2010 में उद्योगपति रतन टाटा का नीरा राडिया से जुड़ा ऑडियो टेप लीक हो गया था जिसके बाद टाटा ने इसे निजता के अधिकार का उल्लंघन बताते हुए तत्कालीन सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

बता दें कि राडिया टेप विवाद, नीरा राडिया नामक एक कॉरपोरेट लॉबिस्ट का कई राजनेताओं, पत्रकारों एवं व्यावसायिक घरानों के महत्वपूर्ण व्यक्तियों से टेलीफोन पर की हुई बातचीत है, जिसे भारत के आयकर विभाग ने 2008-09 में टेप किया था। कॉर्पोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया टाटा ग्रुप और रिलायंस ग्रुप का PR संभालती थी। 2010 में नीरा राडिया की देश और विदेश के कई राजनेताओं, अधिकारियों, पत्रकारों और उद्योगपतियों से हुई बातचीत के 800 से अधिक ऑडियो टेप मीडिया में लीक हो गए थे।

आरोप ये है कि नीरा राडिया ने आयकर विभाग के कहने पर ये रिकॉर्डिंग की थी। इस बातचीत के बाद 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में नीरा राडिया की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे थे। इन टेप्स में देश के बड़े उद्योगपति रतन टाटा और मुकेश अंबानी से फोन पर की गई बातचीत भी शामिल है।

इसी के बाद 2011 में रतन टाटा ने निजता के हनन का आरोप लगाते हुए तत्कालीन सरकार को सुप्रीम कोर्ट में घसीटा था। इस याचिका पर आखिरी सुनवाई 2014 में हुई थी। अब आठ साल बाद फिर उन फाइलों की धूल साफ की गई है। मामले की सुनवाई तीन जजों, जस्टिस डीवाई चन्द्रचूड़, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच कर रही है।

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending