Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

Electoral Bonds: म्यांमार का मजदूर जो बना लॉटरी किंग, जानिए कौन है सैंटियागो मार्टिन जिनकी कंपनी ने दिया 1368 करोड़ का चंदा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड का डेटा सार्वजनिक कर दिया। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद डेटा दो भागों में बंटा हुआ है, जिसमें कुल 763 पन्ने हैं। एक लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियां, बॉन्ड खरीदने की तारीख और बॉन्ड की कुल राशि की बात की गई है। वहीं दूसरी लिस्ट में तारीख, राजनीतिक पार्टी और उनके चंदे को दर्शाया गया है। 1368 करोड़ रुपये साथ फ्यूचर गेमिंग इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज ने सबसे अधिक 1368 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। वहीं दूसरे स्थान है मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जिसने 980 करोड़ रुपये चुनावी दान में दिए हैं।

आज हम आपको फ्यूचर गेमिंग कंपनी के ही बारे में बताने वाले हैं। फ्यूचर गेमिंग कंपनी की स्थापना 1991 में सैंटियागो मार्टिन ने की थी. जिन्हें भारत का लॉटरी किंग कहा जाता है। उनकी कंपनी फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान देने वाली इकलौती कंपनी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गे इलेक्टोरल बॉन्ड के डेटा के मुताबिक, अप्रैल 2019 से खरीदे गए चुनावी बॉन्ड के कुल मूल्य का आधा हिस्सा 23 कंपनियों का है। ईसीआई द्वारा प्रकाशित डेटा के मुताबिक, एसबीआई ने कुल 12,155.51 करोड़ रुपये के बॉन्ड का विवरण दिया है. जो पिछले पांच सालों में 1,300 से अधिक कंपनियों ने खरीदे थे।

कौन हैं सैंटियागो मार्टिन

सैंटियागो मार्टिक को ‘लॉटरी किंग ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है। उनके धर्मार्थ ट्रस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सैंटियागो मार्टिन अपने करियर के शुरूआती दिनों में म्यांमार के यांगून में मजदूरी किया करते थे। साल 1988 में वह भारत लौट आए। उसके बाद उन्होंने तमिलनाडु में आकर लॉटरी बिजनेस शुरू किया। इसके बाद उन्होंने अपने कारोबार का विस्तार कर्नाटक और केरल में भी किया। वहां से उन्होंने नॉर्थ ईस्ट में लॉटरी का बिजनेस शुरू कर दिया। यहां से सैंटियागो मार्टिन ने भूटान और नेपाल में भी अपनी कंपनी शुरू कर दी। लॉटरी के बिजनेस में उन्हें खूब फायदा हुआ।

धर्मार्थ ट्रस्ट की वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, सैंटियागो मार्टिन ने लॉटरी के बाद कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, कपड़ा और हॉस्पिटैलिटी समेत अन्य बिजनेस में भी किस्मत आजमाई। सैंटियागो मार्टिन ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ लॉटरी ट्रेड एंड अलाइड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष भी हैं, जो कि भारत में लॉटरी व्यापार के उत्थान और विश्वसनीयता को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। उनकी कंपनी प्रतिष्ठित विश्व लॉटरी असोसिएशन फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सदस्य भी है।

फ्यूचर गेमिंग कंपनी का कारोबार देश के 13 राज्यों में फैला हुआ है. जहां 1,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। फ्यूचर गेमिंग कंपनी जिन राज्यों में लॉटरी का कारोबार कर रही है उनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, गोवा, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब शामिल हैं। बता दें कि नागालैंड और सिक्किम में फ्यूचर लोकप्रिय ‘डियर लॉटरी’ का एकमात्र वितरक है।

नेशनल

कर्नाटक के बेलगावी में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस के शहजादे में नवाबों, बादशाहों के खिलाफ एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है

Published

on

Loading

बेलगावी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को सम्बोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जब भारत उभरता है और मजबूत होता है, तो हर किसी को गर्व महसूस होता है। लेकिन कांग्रेस देशहित से इतना दूर हो चुकी है, परिवार हित में इतना उलझ गई है कि उसे देशहित की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती है। पीएम ने आगे कहा कि कोविड टीकों पर सवाल उठाने से लेकर ईवीएम पर संदेह करने तक कांग्रेस ने भारत को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस को कड़ी फटकार लगाई है।

पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस के शहजादे को हमारे राजा-महाराजाओं के योगदान याद नहीं आते। ये वोटबैंक की राजनीति के लिए राजा-महाराजाओं के खिलाफ बोलने की हिम्मत करते हैं और नवाबों, बादशाहों और सुलतानों के खिलाफ एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है।
पीएम ने कहा कि ईवीएम पर कांग्रेस का झूठ और अफवाहें देश के लोकतंत्र के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है। इसके लिए उसे माफ़ी मांगनी चाहिए। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार तुष्टिकरण को ही प्राथमिकता देती है, उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है। उनको सिर्फ अपनी वोटबैंक की चिंता है। पीएम ने कहा कि जब बेंगलुरु के कैफे में बम धमाका हुआ, तभी कांग्रेस ने गंभीरता से नहीं लिया। यही नहीं, कांग्रेस ने वोट के लिए पीएफआई जो आतंकवाद को पनाह देने वाला देश विरोधी संगठन है, जिस पर मोदी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। कांग्रेस सिर्फ एक सीट वायनाड जीतने के लिए ऐसे पीएफआई आतंकी संगठन का बचाव करने में लगी है।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे और उनकी बहन कह रहे हैं चुनाव जीते तो पूरे देश का एक्सरे करेंगे, आपकी संपत्ति का एक्सरे किया जाएगा। बैंक के लॉकर, कितने वाहन है, कितने घर हैं, महिलाओं के पास स्त्रीधन कितना है, सबका एक्सरे किया जाएगा। मंगलसूत्र का एक्सरे किया जाएगा। हर घर में छापा मारेंगे, आपकी संपत्ति पर कब्जा करेंगे। कांग्रेस इसे अपनी पसंदीदा वोट बैंक को बांट देगी। पीएम ने कहा कि मैं कांग्रेस को कहना चाहता हूं आपके खेल को पूरा नहीं होने दूंगा।

Continue Reading

Trending