Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

Video: ‘Race-3’ देखने के बाद बेकाबू हो गईं साक्षी, मीडिया को देख धोनी ने बड़ी मुश्किल से किया काबू

Published

on

Loading

मुंबई। सलमान खान की जल्द आने वाली फिल्म रेस-3 ईद के मौके पर यानी 15 जून को रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले मुंबई में इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई। जहां पर बॉलीवुड के बड़े स्टार और साथ ही इंडियन टीम के कैप्टन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपनी वाइफ साक्षी के साथ भी नजर आए। दोनों ने एक साथ मूवी देखी जिसके बाद दोनों एक साथ बाहर निकले और मीडिया के लिए फोटोज भी क्लिक करवाईं।

#msdhoni #sakshidhoni last nite for #race3

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

 

धोनी की पत्नी साक्षी जैसे ही बाहर निकली, उनके चेहरे पर एक अलग ही हँसी थी। जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। वो बेहद खुश लग रही थीं। ऐसा लग रहा था कि साक्षी को सलमान की फिल्म कुछ ज्यादा ही पसंद आई। स्क्रीनिंग में महेंद्र सिंह धोनी और वाइफ साक्षी के साथ ही सलमान के छोटे भाई सोहेल खान भी वाइफ सीमा के साथ फिल्म देखने पहुंचे।

#sohailkhan with son #yohankhan and @seemakhan76 at #race3 screening

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इस दौरान सोहेल छोटे बेटे को गोद में लिए हुए थे। सलमान की पूरी फैमिली यहां मौजूद थी। इनके अलावा बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिज, डेजी शाह, रेमो डिसूजा, शाकिब सलीम, डेविड धवन, हुमा कुरैशी, अनिल कपूर, रमेश तौरानी सहित अन्य सेलेब्स भी नजर आए। फिल्म ‘रेस 3’ के डायरेक्टर रेमो डिसूजा है और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी है।

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending