Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राजधानी दिल्ली में अभी और बढ़ेगी ठंड, तापमान गिरकर पहुंच सकता है इतना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की ठंड जारी है। यहां रविवार को तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम एजेंसी ने भविष्यवाणी की है कि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री तक हो सकता है।

अपडेट के अनुसार, सुबह 8.30 बजे 85 प्रतिशत की सापेक्ष आद्र्रता के साथ 7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। दक्षिण दिशा में 7.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही थी। शहर में सुबह 7.09 बजे सूर्योदय हुआ और शाम 5.29 बजे सूरज डूबने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 17.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली में आने वाले दिनों में ठंड का मौसम बना रहेगा, आईएमडी ने कहा, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पीएम10 के लिए 183 और पीएम2.5 के लिए 102 था।

पीएम2.5 का स्तर भी खराब श्रेणी में था। दिल्ली में आमतौर पर हवा की गुणवत्ता अच्छी से संतोषजनक होती है। हालांकि, पराली जलाने, सड़क की धूल, वाहन प्रदूषण और ठंड के मौसम सहित विभिन्न कारकों के कारण अक्टूबर से फरवरी के दौरान प्रदूषण का स्तर एक्यूआई में गिरावट का कारण बनता है।

Continue Reading

प्रादेशिक

गुजरात बोर्ड परीक्षा में टॉपर रही छात्रा की ब्रेन हैमरेज से मौत, आए थे 99.70 फीसदी अंक

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात बोर्ड की टॉपर हीर घेटिया की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई है। 11 मई को गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) के नतीजे आए थे। हीर इसके टॉपर्स में से एक थी। उसके 99.70 फीसदी अंक आये थे। मैथ्स में उसके 100 में से 100 नंबर थे। उसे ब्रेन हैमरेज हुआ था। बीते महीने राजकोट के प्राइवेट अस्पताल में उसका ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। वो घर चली गई, लेकिन क़रीब एक हफ़्ते पहले उसे सांस लेने में फिर दिक़्क़त होने लगी और दिल में भी हल्का दर्द होने लगा।

इसके बाद उसे अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया था। हाॅस्पिटल में एमआरआई कराने पर सामने आया कि हीर के दिमाग का 80 से 90 प्रतिशत हिस्सा काम नहीं कर रहा था। इसके बाद हीर को सीसीयू में भर्ती कराया गया। हालांकि डाॅक्टरों की लाख कोशिशों के बाद ही उसे बचाया नहीं जा सका और 15 मई को हीर ने दम तोड़ दिया। हीर की मौत के बाद परिवार ने मिसाल पेश करते हुए उसकी आंखों और शरीर को डोनेट करने का फैसला किया।

हीर के पिता ने कहा, “हीर एक डॉक्टर बनना चाहती थी। हमने उसका शरीर दान कर दिया ताकि भले ही वह डॉक्टर न बन सके लेकिन दूसरों की जान बचाने में मदद कर सकेगी।

Continue Reading

Trending