Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शख्स ने गेहूं काटने से किया मना, तो पहले पेड़ बांधकर पीटा, मूछ उखाड़ी फिर पिलाया मूत्र

Published

on

Loading

इस समय रबी फसल की कटाई जोरो पर चल रही है। किसान जल्दी-जल्दी अपनी फसल काट कर घर पहुंचाने की सोच रहे हैं। इसी दौरान यूपी के बदायूं ज़िले से एक घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स को पहले पेड़ से बांधकर पीटा गया फिर उसकी मूछ उखाड़ी। ये सब सिर्फ उसके साथ इस लिए किया गया क्योंकि उस शख्स ने गेहूं काटने से मना कर दिया था।

यह घटना बदायूं जिले के हजरतपुर इलाके के आजमपुर बिसौरिया गांव की है। एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर घटना के सात दिनों बाद रविवार को चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस की जांच में पहली नज़र में मारपीट की पुष्टि हुई है। हजरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आजमपुर बिसौरिया निवासी सीताराम परिवार चलाने के लिए खेती के साथ मजदूरी भी करते हैं।

सीताराम का आरोप है कि 23 अप्रैल की शाम गांव के ठाकुर विजय सिंह, उनके भाई शैलेंद्र, पिंकू सिंह और विक्रम सिंह ने अपने गेहूं काटने को कहा था। सीताराम ने कहा कि वह अपने खेत के गेहूं काट रहे हैं। दो दिन बाद खाली होने पर उनके गेहूं काट देंगे। इस पर वे बौखला गए और गालियां देने लगे।

विरोध पर उनको पीटा गया और जबरन अपनी चौपाल पर ले गए। जहां पेड़ से बांधकर उसे पीटा गया। इतने पर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो मूंछ उखाड़ ली और जूते में मूत्र भरकर जबरन पिलाया। उनके चंगुल से छूटने के बाद सीताराम ने हजरतपुर थाने जाकर शिकायत की। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दबंगों के डर से पीड़ित सीताराम अपनी रिश्तेदारी में बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के करेली गांव चला गए। वहां 26 अप्रैल को आईजी बरेली को शिकायती पत्र भेजा। रविवार सुबह इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें सीताराम घटना के बारे में बता रहे हैं।

रविवार दोपहर सीताराम परिवार समेत एसएसपी कार्यालय जाकर एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के सामने पेश हुए और घटना की जानकारी दी। एसपी सिटी के आदेश पर हजरतपुर पुलिस ने आरोपी विजय सिंह, उसके भाई शैलेंद्र सिंह, पिंकू सिंह और विक्रम सिंह के खिलाफ मारपीट व धमकी देने की धारा 323, 504, 506, 342 और मूंछ उखाड़ने व पेशाब पिलाने की धारा 31 (ड़) (क) (ग) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके बाद सीताराम का मेडिकल परीक्षण कराया गया।

एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि सीताराम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं सीओ उढानी भूषण वर्मा को मौके पर भेजा गया। सीओ की जांच में सीताराम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। साथ ही पेड़ से बांधने की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने आगे बताया कि मूछ उखाड़ने और मूत्र पिलाने की बात झूठी निकली है। अभी मामले की जांच की जा रही है। सच्चाई के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना हजरतपुर इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि सीताराम ने गेहूं काटने के लिए विक्रम सिंह से 6 हजार रुपये लिए थे। जिसके बाद भी उसने उनके गेहूं नहीं काटे और किसी और के गेहूं काटने चला गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई थी।

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending