Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हरदोई में डकैतों का कहर, दो लोगों को उतारा मौत के घाट

Published

on

हरदोई में डकैतों का कहर, दो लोगों को उतारा मौत के घाट, पाली कस्‍बे में दो जगह वारदातों को दिया अंजाम, पुलिस के विरोध में उतरे नागरिकों ने किया हंगामा

Loading

हरदोई में डकैतों का कहर, दो लोगों को उतारा मौत के घाट, पाली कस्‍बे में दो जगह वारदातों को दिया अंजाम, पुलिस के विरोध में उतरे नागरिकों ने किया हंगामा

पाली कस्बे में दो जगह वारदातों को दिया अंजाम

पुलिस के विरोध में उतरे नागरिकों ने किया हंगामा

मनोज तिवारी

हरदोई। रविवार की रात जिले के थाना क्षेत्र व कस्बा पाली में डकैतों ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए दो घरों में डकैती डाली। बदमाशों ने पूर्व चैयरमैन के भाई के साथ दूसरे घर में एक महिला की हत्‍या कर दी। घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली से आक्रोशित नागरिक सड़क पर आ गए और पूरे थाने के स्टाफ को हटाने की मांग कर दी। एसपी ने थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने का जब भरोसा दिलाया तब जाकर मामला शांत हुआ। जानकारी मिलते ही आईजी व डीआईजी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।

आईजी डीआईजी पहुंचे घटनास्थल

घटना के मुताबिक रविवार की रात करीब बारह बजे पाली क़स्बा डकैतों के आतंक से थर्रा उठा। कस्बे के मोहल्ला बिरहाना व शेख सराय के दो घरों में डकैतों ने एक ही रात में भीषण डकैती को अंजाम दिया। देर रात जब कस्बे के लोग गहरी नींद में सोये थे तब डकैतों ने पाली कस्बे के मोहल्ला शेख सराय निवासी भूरी (40) पत्नी अल्लू के घर में चार पांच बदमाश डंडा चाक़ू लेकर घुसे। बदमाशों ने घर में जमकर लूटपाट की। इसी बीच भूरी ने विरोध किया तो उनको बदमाशों ने पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इनके घर में बदमाशों ने पुत्र अफसर (18) व साहिद (15) को भी पीटा। बदमाशों ने इसी से कुछ आगे पूर्व चैयरमैन कमलाकांत बाजपेयी के भाई ऋषिकांत बाजपेयी के घर का रुख किया। यहाँ भी बदमाशों ने ऋषिकांत (55) पुत्र जगदीश प्रसाद को डंडे व चाकुओं से मौत के घाट उतार दिया जबकि पत्नी रीना बाजपेयी (50) पुत्र मयंक बाजपेयी (30) व पुत्रवधू रजनी (25) को भी विरोध करने पर पीट दिया। घटना रात करीब बारह बजे और दो बजे हुयी।

एसओ समेत पांच पुलिस कर्मियों के निलंबन आदेश के बाद शांत हुए नागरिक

घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस की कार्यप्रणाली पर नागरिक उत्तेजित हो गए और सडकों पर उत्तर आये। जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी नित्यानन्द राय, पूर्वी बीसी दूबे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। एसपी उमेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांग पर थानाध्यक्ष संजय यादव, उपनिरीक्षक आरसी सोनकर व तीन अन्य पुलिस कर्मियों के सस्पेंशन का भरोसा दिलाया उसके बाद मामला शांत हुआ। जानकारी मिलने पर आईजी सतीश गणेश व डीआईजी आरकेएस राठौर भी घटनास्थल पहुंचे और जानकारी जुटाई। पुलिस इन वारदातों में बावरिया, कच्छा बनियान गिरोह का हाथ होने की आशंका जता रही है। शवों का पोस्ट मार्टम कराया गया। बसपा विधायक रजनी तिवारी समेत अन्य राजनैतिक दलों के लोग भी पीएम हॉउस पर संवेदना जताने पहुंचे।

 

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली के स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला, पुलिस बोली- ई-मेल्स और कॉल्स फर्जी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने भी इसे होक्स ईमेल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चेकिंग जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

स्कूल में आए इस धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों ने बच्चों की जल्द छुट्टी का मैसेज पेरेंट्स को भेज दिया, तो कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल जाकर पहले ही ले आए। इसके अलावा कई स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर कहा कि घबराने की बात नहीं है।

नोएडा में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने बताया, “मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें। दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कोई धमकी भरा संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।”

 

Continue Reading

Trending