Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

युवाओं को दीवाना बनाएंगी 100 बाल क्रिकेट पर सौरभ गांगुली ने क्यों कहा, सावधान

Published

on

Loading

युवा क्रिकेट की तरफ आकर्षित नहीं है इसलिए 100 बॉल क्रिकेट बेहद जरूरी हो गया है। ऐसा मानना है इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चैयरमेन कोलिन ग्रेवस का। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि ईसीबी से प्रस्तावित 100-बाल क्रिकेट टूर्नामेंट से सावधान रहने की जरूरत है।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चैयरमेन कोलिन ग्रेवस

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चैयरमेन कोलिन ग्रेवस का मानना है कि युवा क्रिकेट के प्रति आकर्षित नहीं है इसलिए 100 बाल क्रिकेट का विचार लाया गया है।

बीबीसी ने कोलिन ग्रेवस के हवाले से लिखा है, “आप माने या न माने, लेकिन हमने जो सर्वे किए हैं और जो शोध की है उससे पता चला है कि युवा सिर्फ क्रिकेट के प्रति आकर्षक नहीं हैं।” उन्होंने कहा, “वो और ज्यादा मनोरंजन चाहते हैं। वो इसे और छोटा साथ ही और सरल रूप में देखना चाहते हैं। यह चीजें हमने इस नई प्रतिस्पर्धा से सीखी हैं और हम यही करना चाहते हैं।”

इस प्रस्तावित टूर्नामेंट में 15 ओवर छह गेंदों के ही होंगे लेकिन अंतिम ओवर 10 गेंदों का होगा।

ग्रेवस के मुताबिक, “हमने इसे बनाएंगे और खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे क्योंकि हम उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। खिलाड़ियों के नजरिए से यह उनके वेतन में आठ मिलियन की बढ़ोत्तरी होगी।”

वहीं टेलीग्राफ को दिए गए इंटरव्यू में ग्रेवस ने कहा है कि उन्हें अगर इस प्रारुप को लागू करना है तो उन्हें इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना होगा।उन्होंने कहा, “अगर कोई सोचता है कि इसे आयोजित करना हंसी मजाक है तो मैं उससे पूरी तरह से असहमत हूं।”

अप्रैल में 100-बाल क्रिकेट का प्रस्ताव आया था जिसका मकसद युवा दर्शकों को आकर्षित करना है। हालांकि इंग्लैंड के ही कुछ खिलाड़ी इस प्रारुप के खिलाफ हैं। ईसीबी के निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने कहा था कि यह प्रस्ताव वह 2020 में लागू करेंगे जिसका मकसद बच्चों और मांओं को ग्रीष्मकाल की छुट्टियों में खेल से जोड़ना होगा।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, “यह हकीकत में 16.3 ओवर का खेल है। 50 ओवर से क्रिकेट 20 ओवर तक आया और अब लगभग साढ़े 16 ओवर तक। देखते हैं कि क्या होता है। मुझे लगता है कि उनके दिमाग में ओवरों की वजह 100 की संख्या है। हमें देखना होगा कि क्रिकेट और कितना छोटा होता है।”

एक मौके पर सौरव गांगुली ने कहा, “आपको इसे लेकर सावधान रहना होगा। ऐसा नहीं होना चाहिए की दर्शक आएं, पलक झपके और मैच खत्म। दर्शक खेल का लुत्फ लेना चाहते हैं जिसे एक निश्चित समय तक ले जाने का दबाव रहे और जिसमें उन्हें सही प्रतिभा और सही विजेता दिखे।”

गांगुली का मानना है कि खेल का प्रारुप जितना छोटा होता जाएगा, सर्वश्रेष्ठ और आम प्रतिभा के बीच अंतर कम होता जाएगा। उन्होंने कहा, “प्रारुप जितना छोटा होता जाएगा, अच्छे और आम खिलाड़ी के बीच का अंतर उतना कम होता जाएगा।”

गांगुली ने कहा कि असल क्रिकेट तो टेस्ट मैच ही है क्योंकि आपको एक ही ऊर्जा से दिन के आखिरी सत्र तक गेंद फेंकनी होती है। उन्होंने कहा, “इसलिए टेस्ट क्रिकेट अभी तक सबसे बड़ी चुनौती है। यहां आपको सुबह आकर गेंदबाजी करनी है फिर दिन में भी और फिर चायकाल के बाद भी और अंत तक आपको 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करनी होती है।”

भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले गांगुली ने कहा, “इसके लिए एकाग्रता की जरूरत होती है, तकनीक की जरूरत होती है। टी-20 बना रहेगा क्योंकि इसके वित्तिय कारण हैं और इसमें मजा भी आता है लेकिन असल मजा लंबे प्रारुप में है।” इनपुट आईएएनएस

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending