Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत में कोरोना के नए केस में आया जबरदस्त उछाल, 175 लोगों की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में पिछले 24 घंटे में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बीते 1 दिन में देश में 7 हजार 466 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस के नए मामलों के ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 65 हजार 799 हो गई है।

कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4 हजार 706 लोग जान गंवा चुके हैं। राहत की बात है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा का बढ़ा है। पिछले 24 घंटे में करीब 4 हजार लोग ठीक हुए हैं। अब ठीक होने वालों की संख्या 71 हजार 106 हो गई है। अब देश में कुल एक्टिव केस की संख्या करीब 90 हजार है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां कुल मरीजों की संख्या 59 हजार के पार चली गई है। अभी वहां 59 हजार 546 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 1982 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 19 हजार 372 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 145 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात को पीछे छोड़कर दिल्ली तीसरे नंबर पर आ गया है। पिछले 24 घंटे में 1024 नए मामले सामने आए हैं। यहां अब तक 16 हजार 281 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 316 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 15 हजार 562 है, जिसमें 960 लोगों की मौत हो चुकी है।

नेशनल

628 को उम्रकैद, 37 को दिलवाई फांसी, जानें कौन हैं मुंबई उत्तर मध्य सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम

Published

on

Loading

मुंबई| लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार को 15वीं सूची जारी कर दी। इस सूची में उज्जवल निकम का नाम भी शामिल है। मशहूर वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से पूनम महाजन का टिकट काट गया है।

बता दें कि पूनम महाजन मुंबई की नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी की निवर्तमान सांसद है। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। इससे पहले 2014 में भी वह इसी सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं लेकिन इस बार पार्टी ने उनपर भरोसा न जताकर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि उज्जवल निकल देश के जाने-माने वकील हैं उन्हीं ने मुंबई में 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आमिर कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था। इस केस में वह विशेष लोक अभियोजक भी थे। इसके अलावा वह 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल केसों में सरकारी की ओर से केस लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने 30 साल लंबे करियर में 628 लोगों को आजीवन कारावास और 37 लोगों को मृत्युदंड की सजा दिलवाई।

Continue Reading

Trending