Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोरोनावायरस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए ताजा आंकड़े, 24 घंटे में इतने हो गए केस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर गुरूवार को ताजा आंकड़े जारी किए। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोरोना वायरस से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि देशभर में कुल 1965 केस सामने आए हैं।

संयुक्त सचिव ने आगे कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 328 मामले सामने आए हैं, वहीं 151 मरीजों का सफल इलाज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है।

लव अग्रवाल ने ये भी बताया कि देशभर में तलबीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं, 9000 लोगों को क्वारनटीन किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीग़ी जमात की बिल्डिंग में 2000 से ज्यादा लोगों के इकठ्ठा होने की खबर से पूरे देश में हड़कंप मच गया था। जमातियों में कई लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हे क्वारंटाइन किया गया है साथ उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है।

नेशनल

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी।

दिल्ली में शराब नीति घोटाले से उपजे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया है। केजरीवाल पहले ही सुप्रीम कोर्ट में कह चुके हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हर लोकतंत्र में जरूरी हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के समय उनकी गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला है।

केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कहा कि जिस तरह से उन्हें गिरफ्तार किया गया और जिस समय लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया, जब आचार संहिता लागू हो चुकी थी। इससे साफ है कि एजेंसी बिना किसी कारण के जानबूझकर उन्हें परेशान कर रही हैं। चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से ही उनकी गिरफ्तारी हुई है।

तिहाड़ जेल जाने के बाद केजरीवाल अपने स्वास्थ्य को लेकर भी जेल प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। उनका दावा है कि केंद्र सरकार के इशारे पर जेल प्रशासन उन्हें इंसुलिन नहीं दे रहा है, जबकि वह लंबे समय से शुगर के मरीज हैं।

 

Continue Reading

Trending