Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

CMS के छात्रों ने रचा इतिहास, बोर्ड परीक्षाओं में पूरे देश में किया टॉप

Published

on

Loading

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष की आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में पिछले सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए एक नया रिकार्ड कायम किया है और राष्ट्रीय स्तर पर अपने मेधात्व का परचम लहराया है।

आई.एस.सी. (कक्षा-12) की परीक्षा में सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की राधिका चन्द्रा व समन वहीद एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के साक्षी प्रद्युम्न ने 99.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर, तीनों छात्रों ने सम्पूर्ण भारत में टाॅप किया है जबकि सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की संजीवनी हाजरा एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की मानसी आचार्य, दोनों छात्राओं ने 99.25 प्रतिशत अंक अर्जित कर राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान अर्जित किया है।

इसके अलावा, सी.एम.एस. के 9 छात्रों (महानगर कैम्पस की मुस्कान टंडन, इब्राहिम कमाल, सी.एम.एस. अलीगंज कैम्पस के शाश्वत कुमार, सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस के आशुतोष सिंघल व स्वस्ति आर्य, सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के सौम्य शिखर मिश्रा व उत्कर्ष निगम, सी.एम.एस. चैक कैम्पस की भाग्यश्री एवं सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के श्रेष्ठ गुप्ता) ने 99 प्रतिशत अंक अर्जित कर देश भर में तृतीय स्थान अर्जित किया है।

इसी प्रकार, आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की परीक्षा में सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की श्रेया भगत ने 98.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में प्रथम स्थान एवं सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की खुशी वर्मा ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में द्वितीय स्थान अर्जित किया है। इसके अलावा, सी.एम.एस. के तीन छात्रों – अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की मीमांश रंजन व अनुष्का सिंह एवं सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की कोमल हसवानी ने 98.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में तीसरा स्थान अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया है।

आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. से कुल 2682 छात्र परीक्षा में बैठे, जिसमें से 1059 छात्रों (लगभग 40 प्रतिशत) छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं,  362 छात्रों (13.5 प्रतिशत) ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। इसी प्रकार आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. से कुल 3117 छात्र परीक्षा में बैठे, जिसमें से 1204 छात्रों (लगभग 39 प्रतिशत) ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं,  इसके साथ ही 313 छात्रों (लगभग 10 प्रतिशत) ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं।

संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी ने जताया हर्ष

सीएमएस के संस्थापक डा. जगदीश गांधी ने इस उपलब्धि पर कहा कि आईएससी और आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के इन परिणामों से हम अत्यन्त हर्षित हैं। आई.एस.सी. (कक्षा-12) की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले सात छात्रों में से लखनऊ के तीन छात्र हैं और ये तीनों छात्र सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के होने से लखनऊ का नाम देश के शैक्षिक मानचित्र पर अंकित हो गया है। आई.एस.सी.-2018 की परीक्षा में देश भर में प्रथम तीनों स्थान पर सी.एम.एस. के ही 14 छात्र हैं। हमें विशेष हर्ष है कि ये छात्र शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ ही संगीत, खेल, वाद-विवाद या समाज सेवा इत्यादि किसी भी पाठ्यक्रमेतर प्रतियोगिताओं में भाग लेने से पीछे नहीं रहे।

सीएमएस के संस्थापक डा. जगदीश गांधी

डा. गांधी ने कहा है कि आई.एस.सी. (कक्षा-12) की राष्ट्रीय मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीनों छात्रों को मंगलवार यानी 15 मई को सीएमएस गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे मेधावी छात्र सम्मान समारोह में एक-एक लाख रुपये के नगद पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

प्रादेशिक

बेंगलुरु इस्कॉन मंदिर में मनाया जा रहा है 25वीं रजत जयंती का ब्रम्ह महोत्सव

Published

on

Loading

लखनऊ। बेंगलुरु “इस्कॉन मंदिर” में भगवान और समाज की सेवा की “25वीं रजत जयंती” के वर्षों को 21 अप्रैल से 03 मई तक चिह्नित करते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का अविस्मरणीय अलौकिक दिव्य-भव्य “ब्रम्ह महोत्सव” पूजा-अर्चना समारोह आयोजित* हुआ है।

इस दरम्यान *प्रभु मधु पंडित व प्रभु चंचल पति , प्रभु लक्ष्मीपति और प्रभु अनंतवीर्य ने अपने-अपने विचारों से अवगत कराया।

सभी भक्तों को बताया कि *प्रभु पाद जी के त्याग और समर्पण भाव से प्रेरणा* लेनी चाहिए। उन्होंने साथ ही यह भी बताया गृहस्थ जीवन में भी सभी को नियमित ब्रम्हमुहूर्त में महामंत्र का जाप करना चाहिए। श्रीकृष्ण जी की गीता वाणी का अध्ययन करके अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस्कॉन मंदिर में काफी संख्या में भक्तगण राधा कृष्ण का दर्शन करके प्रसादम् और आशीर्वाद लेते हैं। संध्या काल में राधा-कृष्ण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। मंदिर में अन्य दिनों की अपेक्षा प्रत्येक शनिवार और रविवार को सभी आयु वर्गों के भक्तों की अत्यधिक उपस्थिति रहती है।

*बेंगलुरु में इस्कॉन मंदिर श्री कृष्ण भगवान और समाज की सेवा के 25वीं रजत जयंती के वर्षों को चिह्नित करते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का “ब्रम्ह महोत्सव का उत्सव” 21 अप्रैल से 03 मई तक मनाया* जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए संपूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों से भक्तजन आते हैं।

*इस्कॉन का हरे कृष्ण मंदिर*
इस्कॉन मंदिर (*International Society for Krishna Consciousness) बेंगलुरु की खूबसूरत इमारतों में से एक है*। इस इमारत में कई अत्याधुनिक सुविधाओं में *मल्टी-विजन सिनेमा थियेटर, कम्प्यूटर सहायता प्रस्तुतिकरण थियेटर एवं वैदिक पुस्तकालय और उपदेशात्मक पुस्तकालय* है। इस *मंदिर के अनुयाई सदस्यों व गैर-सदस्यों* के लिए यहां रहने की भी काफी उत्तम सुविधा उपलब्ध है। मालूम हो कि अपनी विशाल सरंचना के कारण *इस्कॉन मंदिर बेंगलुरु में बहुत प्रसिद्ध* है और इसीलिए *बेंगलुरु का सबसे मुख्य पर्यटन स्थान* भी है। इस मंदिर में आधुनिक और *वास्तुकला का दक्षिण भरतीय मिश्रण परंपरागत रूप से पाया जाता* है। मंदिर में अन्य संरचनाएं *बहु दृष्टि सिनेमा थिएटर और वैदिक पुस्तकालय*। मंदिर में भक्तों के लिए रहने कि सुविधाएं भी उपलब्ध है।

*इस्कॉन मंदिर के बैंगलुरु में छ: मंदिर हैं*

*राधा-कृष्ण मंदिर (मुख्य मंदिर)*
*कृष्ण-बलराम मंदिर,*
*निताई गौरंगा मंदिर (चैतन्य महाप्रभु और नित्यानन्दा),*
*श्रीनिवास गोविंदा (वेंकटेश्वरा)*
*प्रहलाद-नरसिंह मंदिर एवं श्रीला प्रभुपादा मंदिर*
*बैकुंठ हिल में तिरुपति बालाजी मंदिर और योग व भोग नरसिम्हा मंदिर*
उत्तर बेंगलुरु के राजाजीनगर में स्थित *राधा-कृष्ण का मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है*। इस *मंदिर का शंकर दयाल शर्मा ने सन् 1997 में उद्घाटन* किया था।

Continue Reading

Trending