Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

सीएम भगवंत मान ने किया एलान, पंजाब में रजिस्ट्रियों पर एनओसी की शर्त खत्म

Published

on

Loading

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा एलान किया है. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में सभी तरह की रजिस्ट्रियों पर एनओसी की शर्त खत्म हो रही है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज यानी 6 फरवरी को ये ऐलान किया है कि अब हर तरह की रजिस्ट्री पर लगने वाली एनओसी की शर्त को खत्म कर दी गई है. उन्होंने कहा है कि राज्य में अवैध कॉलोनी नहीं बनने देंगे. इसको लेकर सरकार काम कर रही है और काफी सख्त है. इसके साथ ही मान सरकार ने कलर कोडिंग स्टांप पेपर सिस्टम शुरू किया है.

दरअसल अब पंजाब में कोई भी कॉलोनाइजर ऐसे ही कॉलोनी नहीं स्थापित कर पाएगा. क्योंकि उसको कॉलोनी बनाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से लागू लाल स्टंप को लेना पड़ेगा. कलर कोडिंग स्टांप पेपर लेने के लिए आदवेदक को आवेदन करना होगा. फिर सरकार की तरफ से फायर, बिजली और प्रदूषण सहित सभी की मंजूरी मिलेगी तभी कोडिंग पेपर स्टांप जारी किया जाएगा. इससे कॉलोनी बनाने और प्लॉट खरीदने में आसानी हो जाएगी.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि जो लोग पहले से ही अवैध तरीके से बनी कॉलोनियों में प्लॉट खरीद चुके हैं. अब उन्हें भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि इस फैसले के बाद कुछ अवैध कॉलोनियां रेगुलर हो जाएगी. इसके साथ ही कॉलोनाइजरों पर निशाना साधते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि इस बार बच जाएंगे, लेकिन नया कॉलोनी काटने से पहले उन्हें हिसाब देना होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव से आम आदमी पार्टी की मान सरकार लगातार बड़े फैसले कर रही है और पंजाब में काम कर रही है. लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में मान सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है. जैसे रजिस्ट्रियों पर एनओसी की शर्त को खत्म करना तो कलर कोडिंग स्टांप पेपर सिस्टम लागू करना. इसके साथ ही मान सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए ‘सरकार आपके द्वार’ किया है. सीएम मान ने कहा कि जनता का काम अब गांवों में होंगे. लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए हम ‘सरकार आपके द्वार’ अभियान शुरू करने जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि मैं खुद गांव भांखरपुर के कैंप में हूं. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के वक्त गांव-गांव आकर वोट मांगा गया था, अब सरकरा भी गांव-गांव आकर काम करेगी.

Continue Reading

पंजाब

पटियाला: ऑनलाइन ऑर्डर किया केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, घरवालों की मुश्किल से बची जान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पटियाला में 10 वर्षीय लड़की की ऑनलाइन आर्डर किया बर्थडे केक खाने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को कहा कि लड़की के परिवार के सदस्यों की शिकायत पर आईपीसी की धारा 273 और 304-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया गया है कि जन्मदिन का केक खाने के बाद लड़की की मौत हो गई। केक खा कर परिवार के अन्य सदस्य भी बीमार पड़ गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मौत का सही कारण जानने के लिए हम विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।” बेकरी के मालिक के खिलाफ ‘लापरवाही से मौत का कारण बनने और विषाक्त भोजन सप्लाई करने’ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। लड़की के जन्मदिन समारोह के लिए 24 मार्च को केक ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था। परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें प्रारंभिक उपचार मिला, लेकिन 10 वर्षीय लड़की को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेकरी का नाम और स्थान अज्ञात है, लेकिन पीड़ित परिवार ने इसके संचालन और उत्पादों की गुणवत्ता की गहन जांच की मांग की है। मृतका के दादा ने मीडिया को बताया कि परिवार ने 24 मार्च को शाम करीब छह बजे ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था।

उन्होंने कहा, “रात करीब 11 बजे पूरा परिवार बीमार पड़ गया। दो छोटी बेटियों को उल्टियां होने लगीं। उस वक्त घर पर पांच लोग थे। सबसे छोटी बेटी की जान बच गई क्योंकि उसने केक उल्टी कर दी थी, लेकिन हमने दूसरी लड़की को खो दिया।” केक लड़की की मां काजल ने ऑर्डर किया था। बिल की कॉपी में पटियाला में पंजीकृत ‘केक कान्हा’ के जिस पते का उल्लेख है वहां इस नाम की कोई दुकान नहीं है।

Continue Reading

Trending