Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

#ICSE RESULT 2016: ISC और ICSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे आज होंगे घोषित

Published

on

#ICSE RESULT 2016 : ISC और ICSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे आज होंगे घोषित

Loading

cisce.org , ICSE RESULT 2016 , CISCE board, 10th 12th result, icse result, isc result, 10वीं और 12वीं कक्षा  नतीजे, SMS के माध्यम से नतीजे, result sms 

नई दिल्ली। Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) शुक्रवार दोपहर 3 बजे अपनी साइट cisce.org पर ISC और ICSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर देगा।

ICSE RESULT 2016 रिजल्ट देखने की प्रक्रिया

  1. छात्र-छात्राएं अपने परिणाम पिछले वर्ष के मुकाबले और आसानी से देख सकेंगे।
  2. नतीजे देखने के लिए छात्र Council for the Indian School Certificate Examinations की आधिकारिक साइट cisce.org पर जा जाकर साइट पर दिए गए लिंक ‘Results 2016’ पर क्लिक करना होगा जिसके बाद 2 विकल्प ISC और ICSE दिखाई देंगे।
  3. छात्र अपने बोर्ड के मुताबिक विकल्प पर क्लिक करके अपना यूनिक आईडी और कैप्चा कोड डाल कर रिजल्ट जान सकेंगे।

एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी देख सकते है नतीजे

काउंसिल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक एसएमएस के माध्यम से भी नतीजे देख सकते है। जिसके लिए ICSE बोर्ड के छात्रों को ICSE और एक स्पेस देकर अपना यूनिक आईडी लिखकर 09248082883 पर एसएमएस करना होगा (ICSE 1234567)। ठीक इसी तरह ISC बोर्ड के छात्रों को भी ISC लिखकर स्पेस देकर 7 अंकों की यूजर आईडी लिख कर दिए नंबर पर एसएमएस करना होगा (ISE 1234567)।

Continue Reading

नेशनल

जेपी नड्डा का ममता पर हमला, कहा- संदेशखाली में जनता की रक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को भी उतरना पड़ा

Published

on

Loading

नई दिल्‍ली। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर तगड़ा हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि ममता दीदी ने बंगाल को क्‍या बना दिया है। जेपी नड्डा ने कहा कि संदेशखाली, ममता बनर्जी की निर्ममता और बर्बरता का संदेश चीख-चीख कर दे रहा है। ममता दीदी ने बंगाल को क्या बना दिया है? जहां रवींद्र संगीत गूंजना चाहिए था, वहां बम-पिस्तौल मिल रहे हैं।

संदेशखाली में जनता की रक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को भी उतरना पड़ा। इसी से समझ सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने किस तरह अराजकता फैला रखी है। मैं बंगाल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता से अपील करता हूं कि आप सभी संदेशखाली पर ममता बनर्जी से जवाब मांगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने संदेशखाली की पीड़िता को पार्टी का टिकट देकर भाजपा महिला सशक्तिकरण के संदेश को मजबूती दी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को जवाब दिया है कि ये महिलाएं अकेली नहीं है उनके साथ पूरा समाज, पूरा देश खड़ा है। संदेशखाली में महिलाओं की इज्जत-आबरू और उनकी जमीनें बचाने के लिए वहां गई जांच एजेंसियों के अधिकारियों पर भी घातक हमला किया गया।

जेपी नड्डा ने आगे कहा, “मैं आज समाचार पढ़ रहा था कि संदेशखाली में तलाशी के दौरान सीबीआई ने तीन विदेशी रिवॉल्वर, पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक रिवॉल्वर, बंदूकें, कई गोलियां और कारतूस बरामद किए हैं।” इसी से समझा जा सकता है कि ममता सरकार ने राज्य में किस तरह अराजकता फैला रखी है। उन्होंने पूछा कि क्या ममता बनर्जी जनता को डराकर, उनकी जान लेकर चुनाव जीतेंगी। क्या नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रवीन्द्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद और महर्षि अरबिंदो जैसे मनीषियों ने ऐसे बंगाल की कल्पना की थी।

संदेशखाली में जनता की रक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को भी उतरना पड़ा। ममता दीदी, यदि आपको ऐसा लगता है कि आप ऐसा करके चुनाव जीत जाएंगी तो ये आपकी भूल है। जनता आपको इसका करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हमने देखा कि ममता सरकार में तृणमूल कांग्रेस के शाहजहां शेख जैसे असामाजिक तत्व संदेशखाली में महिलाओं के अस्तित्व पर खतरा बने हुए हैं। महिलाओं के साथ जिस तरह का सलूक हो रहा है वह सच में बहुत ही संवेदनशील और कष्टदायी है।

Continue Reading

Trending