Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’, अधिकतर लोगों को नहीं पसंद आई फिल्म

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले 8 सितंबर को प्रेस और कुछ खास लोगों के लिए इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं।

कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें यह फिल्म पसंद आई है बाकी ऐसे लोगों की तादाद काफी लंबी है जिन्हें अयान मुखर्जी की फिल्म ने इम्प्रेस नहीं किया है।

पढ़िए फिल्म के ट्विटर रिएक्शन

एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा- फाइनली मैंने यह फिल्म देखी। पटकथा के इतने खराब स्तर की उम्मीद नहीं थी। कहानी अप-टू-द मार्क नहीं है। फिल्म में सबसे अच्छी चीज शाहरुख का कैमियो है। रन टाइम को 20-25 मिनट कम किया जा सकता था।

ब्रह्मास्त्र की रिलीज हो और पंचायत के बनराकस और बिनोद पीछे रह जाएं यह कैसे हो सकता है। किसी ने बिनोद के अंदाज में ही रिक्शन दिया।

देख रहा है बिनोद कैसा बकवास कैमिओ है शाहरुख़ खान का, इसीलिए तो कह रहे हैं “Avoid Movie Save Money” One Word Review – Pathetic

Cons-

1. VFX are not great

2. Mouni Roy’s Performance

3. No Energetic Trance Type Songs

ब्रह्मास्त्र एक फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है जिसमें एक दिलचस्प कहानी/ सेटअप था लेकिन कमजोर लेखन और पटकथा ने सब खराब कर दिया। फिल्म ने क्षमता दिखाई और कुछ अच्छे दृश्य भी थे लेकिन इसमें से अधिकांश लोगों को लुभाने में नाकाम रहे। रेटिंग 2.5/5

एक अन्य ने लिखा- बेहतर सेकेंड हाफ लेकिन ओवर ग्राफिक्स वाले एक्शन सीन सिर में दर्द वाले बन गए। आलिया और रणबीर के दृश्य, स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री सुंदर नजर आई। अच्छी कहानी को अच्छी तरह से संभाला नहीं गया। रणबीर पूरी फिल्म में अच्छे हैं, कुल मिलाकर फिल्म 2.5/5

हालांकि कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें कहानी काफी पसंद आई और उन्होंने लोगों से इसे थिएटर में देखने की अपील भी की।

प्रादेशिक

धनबाद में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी के जीजा की सड़क हादसे में मौत, बहन की हालत गंभीर

Published

on

Loading

धनबाद। बॉलीवुड एक्टर पकंज त्रिपाठी के जीजा राकेश तिवारी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं उनकी बहन की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।.हादसा बेहद भीषण था जिसमें उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। ये एक्सिडेंट शनिवार की शाम करीब चार बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के पास हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश तिवारी पत्नी सरिता तिवारी के साथ अपनी कार से धनबाद से कोलकाता जा रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। निरसा चौक पर एक ऑटो को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया था। यहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की खबर पाकर पंकज त्रिपाठी मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट उतरकर निजी कार से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

Continue Reading

Trending