Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

Big boss-11: टीवी की संस्कारी बहू ‘हिना खान’ की असंस्कारी हरकत, ढिंचैक पूजा को कह डाला ऐसा..

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन-11 आपसी तकरार और जंग के तूफानों से भरा हुआ है। यहाँ कब क्या कैसे हो जाए इस बात का अंदाजा लगाना सिर्फ मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है।

Image result for big boss 11

कुछ ऐसे ही तूफ़ान से भरी ‘ढिंचैक पूजा’ हाल ही में बिग बॉस के कंटेस्टेंट के रूप में इस हफ्ते घर में एंट्री ले चुकी है।

ऐसे में ढिंचैक पूजा की ये वाइल्ड कार्ड एंट्री घरवालों के दिलोंदिमाग पर असर कर गयी है, क्योंकि अब उनके लिए इस शो को जीतना और टफ हो गया है।

Related image

लेकिन, इस एंट्री से सबसे ज्यादा धक्का जिसे लगा है, वो है मिस परफेक्ट बहू ‘हिना खान’। जी हां मैडम हिना खान जिस तरह से आए दिन ढिंचैक पूजा की बेईज्जती कर रही है उसे देखकर तो यही लग रहा है कि मिस हिना ढिंचैक पूजा के आने से काफी घबरा सी गई है।

Image result for dhinchak pooja vs heena

कुछ दिनों पहले ही उन्होंने धिन्चैक पूजा के बालों में जूएं होने के कारण उनका काफी मजाक बनाया था तो हाल ही में फिर हिन् आने उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा की वे उन्हे बिलकुल भी नहीं पसंद करती।

Image result for dhinchak pooja vs heena

घर की ऐसी सेलेब्रिटी हैं जिन्हें कॉमनर से अक्सर उलझते हुए देखा जा सकता है।  इनमें जहां पहले पुनीश, बंदगी और अर्शी खान के नाम शामिल थे, तो अब ढिंचैक का नाम भी जुड़ गया है।

Image result for dhinchak pooja vs heena

आज बिग बॉस रेड टीम को घर के एक ऐसे सदस्य को चुनने के लिए कहेंगे जिसका प्रदर्शन पूरे टास्क के दौरान सबसे खराब रहा है। उस सदस्य को कालकोठरी में जाना पड़ेगा। टीम के सभी सदस्य हितेन तेजवानी, सपना चौधरी, बेनाफ्शा और सब्यसाची ने ढिंचैक पूजा का नाम लिया। इसके बाद हिना खान ने भी उनके नाम को सामने रखा।

Image result for benafsha bigg boss

ब्लू टीम के सदस्य विकास और अर्शी, धिन्चैक को भड़काते नजर आएंगे। यही नहीं, हिना खान ढिंचैक पूजा को लेकर बेनाफ्शा के साथ अपने गुस्सा का इजहार भी करेंगी।

Image result for benafsha bigg boss

हालांकि हितेन और बेनाफ्शा ढिंचैक पूजा को समझाते नजर आएंगे कि ब्लू टीम की बातों में मत आओ। लेकिन पूजा कहती है कि वह जैसा चाहेगी खेलेगी। कोई टास्क होगा उसमें अपनी मर्जी करेगी।

Image result for arshi khan

 

मनोरंजन

इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘सिंघम अगेन’, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से होगा क्लैश

Published

on

Loading

मुंबई। रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की सिंघम अगेन की रिलीज डेट का एलान हो गया है। अजय ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर इसकी रिलीज डेट की जानकारी दे दी है। ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। सिंघम अगेन में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं।

पहले यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली थी। तारीख में बदलाव का मतलब है कि सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस क्लैश कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 से होने वाला है। वह भी दिवाली पर इसी साल रिलीज होनी है। फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टाइटल और स्टार कास्ट के नाम वाला एक पोस्टर शेयर किया। कैप्शन में रोहित ने लिखा, शेर आतंक मचाता है, जख्मी शेर तबाही। इस दिवाली एक बार फिर सिनेमाघरों में मिलते हैं…

वहीं अजय देवगन ने लिखा: सिंघम अगेन इस दिवाली 2024 में दहाड़ेगा। इससे पहले गुरुवार को अपनी अपकमिंग फिल्म औरों में कहां दम था के ट्रेलर रिलीज के दौरान अजय ने फिल्म के बारे में अपडेट शेयर किया था और बताया था फिल्म का अभी भी कुछ काम बाकी है, हमें कुछ पार्ट्स की शूटिंग करनी है। यह एक बड़ी फिल्म है, और हम जल्दबाजी नहीं करना चाहते, क्योंकि जल्दबाजी में काम खराब होता है और हम नहीं चाहते कि ऐसा हो।

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सिंघम अगेन उनकी कॉप यूनिवर्स की पांचवीं और सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। उनके कॉप यूनिवर्स में फिल्म सिंघम, सिंघम रिटर्न, सूर्यवंशी और सिंबा शामिल हैं। इसका निर्माण रोहित शेट्टी पिक्चर्स ने रिलायंस एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स के साथ किया है।

Continue Reading

Trending