Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र में जंगीपुर, बिलारी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान

Published

on

उत्तर प्रदेश, जंगीपुर बिलारी विधानसभा उपचुनाव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंघल

Loading

उत्तर प्रदेश, जंगीपुर बिलारी विधानसभा उपचुनाव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंघल

bi-election in u.p.

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा सीट और गाजीपुर की जंगीपुर सीट पर उपचुनाव के तहत सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान दोपहर तक शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 6.87 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 3.74 लाख पुरुष व 3.13 लाख महिला मतदाता हैं। उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। चुनाव को ठीक से संपन्न कराने के लिए 2,949 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। 670 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 122 केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंघल ने बताया कि इस चुनाव के लिए ईवीएम की 820 कंट्रोल यूनिट व इतनी ही बैलट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा।

चुनाव में केंद्रीय बलों के अलावा राज्य पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए हैं। मतदान पर निगरानी के लिए 141 डिजिटल व 417 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 34 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग भी की जाएगी। इंटरनेट के जरिये इनकी लाइव तस्वीरें कहीं से भी देखी जा सकेंगी। उल्लेखनीय है कि जंगीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी (सपा) नेता व मंत्री कैलाश यादव के निधन के बाद खाली हो गई। इस सीट से सपा ने उनकी पत्नी किसमती देवी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने रमेश सिंह पर दांव लगाया है। बिलारी विधानसभा सीट सपा नेता इरफान खां के सड़क हादसे में निधन के कारण रिक्त हुई थी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।

उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने श्याम लाल पाल को बनाया सपा का नया प्रदेश अध्यक्ष

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है। पार्टी ने नरेश उत्तम पटेल की जगह श्याम लाल पाल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। बीते साल ही श्याम लाल पाल को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वर्तमान में नरेश उत्तम पटेल यूपी की फतेहपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि वह अखिलेश यादव के करीबी है। ऐसें में चुनाव पर उनका फोकस हो, इसी वजह से अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्याम लाल पाल को सौंप दी है।

श्यामलाल पाल शिक्षाविद् हैं और एक इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वह लगभग 20 सालों से समाजवादी पार्टी में हैं। श्याम लाल पाल 2002 में अपना दल के टिकट पर प्रतापपुर सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़े चुके थे। हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

वह सपा में अलग-अलग पदों पर रहकर लगातार काम कर रहे हैं। श्याम लाल पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रयागराज के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।

Continue Reading

Trending