Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

योग एवं आयुर्वेद

वजन कम करना नहीं है मुश्किल, अपनाएं ये आयुर्वेदिक वेट लॉस टिप्स

Published

on

weight loss tips

Loading

नई दिल्ली। कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी, स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों का कारण ज्यादातर मोटापा (Obesity) व खराब जीवनशैली है। इसे समय रहते कम नहीं किया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है, लेकिन वेट लॉस की मुश्किलों को देखते हुए कई लोग इसको गंभीरता से नहीं लेते।

यहां आज हम आपको बताएंगे कि वजन कम करना इतना भी मुश्किल नहीं है। आयुर्वेद के आसान और असरदार उपायों ठंड में वेट लॉस कर सकते हैं।

यदि आप सही विकल्पों को चुनते हैं, तो आपकी वेट लॉस जर्नी बिना खान-पान से परहेज किए और जिम में घंटों पसीना बहाए बिना ही पूरी हो सकती है। इन आयुर्वेदिक वेट लॉस टिप्स के बारे में दावा है कि इसे नियमित फॉलो करके सिर्फ 3 हफ्ते में वजन कम किया जा सकता है।

वेट लॉस करने के आयुर्वेदिक उपाय

​रोज पिएं अदरक पानी

आयुर्वेद विशेषज्ञ वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने के लिए सादे पानी की जगह पूरे दिन अदरक पानी पीने की सलाह देते हैं। अदरक में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं।

यह शरीर के फैट (थर्मोजेनेसिस) बर्न करने, कार्बोहाइड्रेट को पचाने और इंसुलिन का उपयोग करने की क्षमता को प्रभावित करता है, जो वेट मैनेजमेंट के लिए बहुत जरूरी है।

ऐसे करें तैयार

1 लीटर पानी लें, उसमें आधा चम्मच सोंठ डालें और इसे तब तक उबालें जब तक कि यह 750 मिलीलीटर कम न हो जाए। इसके अलावा ताजे अदरक को पानी में 5-10 मिनट तक उबालकर और छानकर इसका सेवन कर सकते हैं।

​पैदल चलें

सुबह या रात में 40-50 मिनट तक पैदल चलना से मोटापा कम करने में मदद मिलती है, क्योंकि यह कैलोरी बर्न करने का काम करता है। नियमित पैदल चलने से पेट की जिद्दी चर्बी भी कम हो सकती है।

​कपालभाति प्राणायाम

कपालभाति प्राणायाम वजन घटाने के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि यह सीधे हमारे शरीर की मेटाबॉलिज्म दर, आंतों के स्वास्थ्य और पाचन से जुड़ा होता है। जब आप इस प्राणायाम सही ढंग से नियमित रूप से 10-15 मिनट अभ्यास करते हैं, तो इसका असर कुछ ही दिनों में दिखने लगता है।

​सूर्य नमस्कार से होगा फैट लॉस

सूर्य नमस्कार 12 अलग-अलग योगासन का पूरा एक चक्र होता है, जो सेहत को कई तरह के लाभ पहुंचाता है। इसमें वेट लॉस भी शामिल है। सूर्य नमस्कार का एक सेट 13.90 कैलोरी तक जला सकता हैं। एक्सपर्ट नियमित रूप से इसके 12 सेट करने की सलाह देती हैं। आप इसे 2 सेट से धीरे-धीरे शुरू कर सकते हैं।

​फॉलो करें फास्टिंग वेट लॉस डाइट

एक्सपर्ट बताते हैं कि यह इंटरमिटेंट फास्टिंग वेट लॉस डाइट की तरह ही होता है। ऐसे में आपको सूर्योदय के बाद ब्रेकफास्ट और सूर्यास्त से पहले डिनर करना होता है। इंटरमिटेंट फास्टिंग में आप सुबह 9-10-11 बजे से शाम 5-6-7 बजे तक कभी भी भोजन कर सकते हैं।

Ayurvedic weight loss tips, weight loss tips, weight loss tips update, weight loss tips latest news,

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

योग एवं आयुर्वेद

ये वर्कआउट्स डिप्रेशन से लड़ने में हैं मददगार, मूड को रखते हैं हैप्पी  

Published

on

By

workout for depression

Loading

नई दिल्ली। भागमभाग वाली जीवनशैली, काम का बोझ, खानपान व अन्य तनावों के चलते आजकल लोग डिप्रेशन में आ जाते हैं, जिसके चलते कभी-कभी हादसे भी हो जाते हैं। डिप्रेशन से लड़ने में कई वर्कआउट्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं, डिप्रेशन में किस तरह के वर्कआउट्स फायदेमंद हैं-

  1. रनिंग

रनिंग करने से बॉडी में डोपामाइन और सेरोटोनिन जैसे हॉर्मोन्स का सिक्रिशन होता है और कोर्टिसोल का लेवल घटता है जो स्ट्रेस बढ़ाने वाला हॉर्मोन होता है। तनाव की स्थिति में ये हॉर्मोन ज्यादा बनने लगता है, तो रनिंग इसे कम करने में प्रभावी है। रनिंग से मसल्स बनने के साथ ही हार्ट व ब्रेन भी हेल्दी रहता है।

  1. वेट लिफ्टिंग

वेट लिफ्टिंग के जरिए भी हल्के-फुल्के तनाव और अवसाद के लक्षणों से निपटा जा सकता है। वेट ट्रेनिंग के दौरान पूरा फोकस हाथों और शरीर पर होता है बाकी दूसरी चीज़ों पर ध्यान ही नहीं जाता। वेट लिफ्टिंग से मसल्स टोन्ड और स्ट्रॉन्ग होती है। ओवरऑल बॉडी फिट नजर आती है।

  1. योगा

बिना दौड़भाग के की जाने वाली बहुत ही बेहतरीन फिजिकल एक्टिविटी है योगा। तरह-तरह के शारीरिक मुद्राएं, ब्रीदिंग एक्सरसाइज और मेडिटेशन शरीर के साथ आपके दिमाग पर भी काम करती हैं। तनाव दूर करने के लिए मेडिटेशन का सुझाव एक्सपर्ट्स भी देते हैं। योग के महज 1/2 घंटे के अभ्यास से ही आपको अच्छा फील होगा।

  1. धूप का सेवन

धूप का सेवन तनाव, चिंता और अवसाद को दूर रखने में मददगार होता है। धूप से बॉडी में सेरोटोनिन का प्रोडक्शन होता है जो मूड को हैप्पी रखता है।

depression, workout for depression, workout for depression news,

डिस्क्लेमर: उक्त लेख सिर्फ सूचना मात्र हैं। अपनाने से पहले विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें।

Continue Reading

Trending