Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

आखिर क्यों सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया अखिलेश यादव को फ़ोन? जानिए वजह

Published

on

Loading

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन कर  उनके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सीएम योगी ने अखिलेश यादव को तब फोन किया जब उन्‍हें पता चला कि उनकी की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सीएम योगी ने डिंपल यादव और उनकी बेटी के के स्वास्थ लाभ की कामना की। वहीं आज अलीगढ़ के इगलास में अखिलेश और रालोद के अध्यक्ष जंयत चौधरी की रैली है। दोनों नेता एक ही मंच पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई। कल उनकी पत्नी डिंपल और बेटी के संक्रमित पाए जाने के बाद उनका भी कोरोना टेस्ट हुआ। बताया जा रहा है कि अखिलेश की बेटी दो दिनों पहले ही विदेश यात्रा से लखनऊ लौटी थीं। लखनऊ स्वास्थ्य विभाग की टीम अखिलेश के घर बाकी लोगों का सैंपल लेने गई थी। लेकिन सभी ने सैपल देने से मना कर दिया। गुरुवार को टीम फिर सैंपल लेने जाएगी। उन लोगों के सैंपल लिए जाएंगे जो लोग डिंपल के संपर्क में थे।

बता दें कि डिंपल यादव ने बुधवार को ट्विटर पर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। डिंपल ने ट्विट कर लिखा कि मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं। अभी कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने लिखा कि मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी कोरोना जांच जल्द कराएं।

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में रिटायर्ड जवान ने बेटी के दोस्त की गोली मारकर की हत्या, पुलिस पूछताछ में कही ये बात

Published

on

Loading

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक इंजीनियरिंग के छात्र की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, ये छात्र एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था। लड़की के पिता ने छात्र को पांच गोलियां मारीं।

मामला जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद्र यादव ने कहा, ‘बीटेक छात्र विपुल (25) की एक रिटायर्ड सुरक्षाकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के एक फ्लैट में हुई।’

आरोपी राजेश कुमार सिंह बीएसएफ से रिटायर्ड है और वर्तमान में एक निजी सुरक्षा फर्म में कार्यरत है। अधिकारी ने कहा, ‘विपुल कथित तौर पर आरोपी की बेटी के साथ रिश्ते में था।’ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी रात में फ्लैट पर पहुंचा। विपुल के साथ उसकी बहस हुई जिसके बाद उसने विपुल को पांच गोलियां मार दीं।’

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी विपुल के साथ अपनी बेटी के रिश्ते के खिलाफ था।

Continue Reading

Trending