Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

एसर ने लॉन्च किया नया गेमिंग लैपटॉप, शुरूआती कीमत है इतनी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पीसी ब्रांड एसर ने सोमवार को अपना नया गेमिंग लैपटॉप प्रीडेटर हेलिओस 500 भारतीय बाजार में 3,79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह लैपटॉप 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर आई9 प्रोसेसर के साथ 5.01 गीगाहट्र्ज तक के मल्टीपल कोर, एनवीआईडीआईए जीफोर्स आरटीएक्स 3080 लैपटॉप जीपीयू, 64 जीबी डीडीआर4 3200 मेगाहट्र्ज मेमोरी, 4के मिनी एलईडी 120 हट्र्ज डिस्प्ले, 5वीं जनरेशन के एयरोब्लेड 3डी फैन टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

एसर इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी सुधीर गोयल ने एक बयान में कहा, एसर में, हम लगातार उनके अनुभव और डिजाइन उत्पादों को उन्नत करने की दिशा में काम कर रहे हैं, जो रोमांच के लिए तैयार हैं। हम अपने भारतीय गेमिंग समुदाय के लिए नए शक्तिशाली प्रीडेटर हेलियोस 500 को पेश करने के लिए उत्साहित हैं और निर्बाध और इमर्सिव गेमिंग एक्शन के साथ डेस्कटॉप कैलिबर परफोर्मेन्स प्रदान करते हैं।

इसमें एयूओ एमएलईडी तकनीक द्वारा संचालित 4के मिनी एलईडी 120 हट्र्ज के साथ 17.3 इंच का डिस्प्ले है जो बेस्ट कलर सेच्युरेशन और कंट्रास्ट के लिए पूर्ण-सरणी स्थानीय डिमिंग का सपोर्ट करता है।

मशीन में प्रीडेटर पल्सर लाइटिंग, पेटेंटेड मैकेनिकल मैगटेक स्विच, थंडरबोल्ट 4 यूएसबी-सी पोर्ट और डीटीएस: एक्स अल्ट्रा सराउंड साउंड सिस्टम भी है, जो असाधारण रूप से उच्च-प्रदर्शन और इमर्सिव गेमिंग अनुभव के लिए है।

हेलियोस 500 में कई पोर्ट शामिल हैं- एक एचडीएमआई 2.1, एक मिनी-डीपी 1.4, दो यूएसबी टाइप-सी थंडरबोल्ट 4, तीन यूएसबी 3.2 जनरेशन 2 पोर्ट जो ऑफलाइन चार्जिग और वनआरजे45 पोर्ट को सपोर्ट करते हैं।

क्वोइट, डिफॉल्ट, एक्सट्रीम और टर्बो से चुनने के लिए चार मोड के साथ, कस्टम उपयोगिता ऐप यूजर्स को सिस्टम की निगरानी करने, ओवरक्लॉक करने, आरजीबी वरीयताओं को अनुकूलित करने और बहुत कुछ करने की अनुमति देता है। यह सब सिस्टम की क्षमता को अधिकतम करने के लिए तैयार किए गए एक व्यक्तिगत, सहज ज्ञान युक्त अंतरफलक के भीतर है।

लैपटॉप एलो में धातु-मिश्र धातु बहुलक से बनी एक कस्टम-इंजीनियर तकनीक है जो सीपीयू के शीर्ष पर बैठती है और पूरे डिवाइस में उत्पन्न होने वाली गर्मी को वितरित करने का काम करती है।

गैजेट्स

केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, 70 लाख मोबाइल नंबर हुए सस्पेंड; जानें क्या है कारण 

Published

on

70 lakh mobile numbers suspended in INDIA

Loading

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए 70 लाख मोबाइल नंबर को सस्पेंड कर दिया है। यानी इन मोबाइल नंबर का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अब आपके जेहन में ही यही सवाल आ रहा होगा कि आखिर सरकार की ओर से यह कदम क्यों उठाया गया है। दरअसल, यह कदम बढ़ते डिजिटल फ्रॉड को देखते हुए उठाया गया है।

इस वजह से हुए मोबाइल नंबर सस्पेंड

सस्पेंड किए गए ये वे मोबाइल नंबर थे जो किसी तरह के संदिग्ध लेन-देन से जुड़े थे। दरअसल, इस मामले को लेकर वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के समय में डिजिटल पेमेंट को लेकर हो रही धोखाधड़ी को देखते हुए ऐसा किया गया है। बता दें, वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने यह जानकारी डिजिटल पेमेंट को लेकर धोखाधड़ी और इससे जुड़े मुद्दों पर बैठक के बाद दी है।

जनवरी में होगी अगली बैठक

जोशी ने कहा है कि डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंकों को भी निर्देश दिए गए हैं। बैंकों को उनकी प्रक्रियाओं और प्रणालियों को पहले से मजबूत बनाने को कहा गया है। उन्होंने बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर आगे भी बैठकें होती रहेंगी। इसी के साथ मामले पर अगली बैठक अगले साल जनवरी में रखी गई है।

वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) धोखाधड़ी को लेकर कहा है कि राज्यों को इस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है। इसी के साथ राज्य सरकारों को डेटा सुरक्षा को भी मजबूत बनाने पर गौर देना चाहिए।

फ्रॉड के मामले कैसे होंगे कम

विवेक जोशी ने कहा है कि डिजिटल धोखाधड़ी को लेकर जागरुकता बेहद जरूरी है। इस तरह की धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है कि समाज को इन मामलों से अवगत करवाया जाए और जागरुक किया जाए। मालूम हो कि हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी साइबर धोखाधड़ी को लेकर समाज को जागरुक करने की बात पर जोर दिया था।

Continue Reading

Trending