Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

तो क्‍या मारा गया आईएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी!

Published

on

आईएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी, हवाई हमले में मारे की सूचना, आईएस के करीबी अखबार अल अमाक

Loading

आईएस सरगना अबू बकर अल-बगदादी, हवाई हमले में मारे की सूचना, आईएस के करीबी अखबार अल अमाक

abu bakr al-baghdadi

गठबंधन सेनाओं के हवाई हमले में अबू बकर अल-बगदादी के मारे की सूचना

सीरिया। दुनिया के सबसे खतरनाक व बर्बर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबू बकर अल-बगदादी के एक हवाई हमले में मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं द्वारा सीरिया में किए गए हवाई हमले में रविवार को बगदादी को मारा गया।

हालांकि अभी तक नाटो की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार बगदादी के मारे जाने की खबरें आई थीं, जो की बाद में गलत निकलीं।

तुर्की के अखबार ‘यानिस सफक’ ने आईएस के करीब अखबार अल अमाक के हवाले से खबर दी है कि सीरिया में आईएस के गढ़ रक्का में बगदादी की मौत हो चुकी है।

आईएस के करीबी अखबार अल अमाक के हवाले से आई खबर

अमाक ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा है कि आईएस के खलीफा बगदादी को रविवार को हवाई हमले में मारा गया है। उसने बताया कि बगदादी को गठबंधन सेनाओं ने रमजान के छठे दिन यानी रविवार को एक हवाई हमले में मार गिराया।

नेशनल

FIR दर्ज होने के बाद फरार हुआ केजरीवाल का पीए विभव कुमार, पुलिस लगा रही लोकेशन का पता

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम एक्शन में आ गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह एफआईआर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के अपराध से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज की गई। मालीवाल की ओर से कई पन्नों की शिकायत दर्ज कराने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस मारपीट के मुख्य आरोपी विभव कुमार को तलाश रही है। हालांकि उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। खबर है कि वो दिल्ली छोड़कर किसी अन्य राज्य में छुपा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त स्वाति के साथ मारपीट हुई उस वक्त अरविंद केजरीवाल भी घर के अंदर ही मौजूद थे। इसलिए दिल्ली पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा सकती है। दिल्ली पुलिस घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मियों और स्टाफ के बयान दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस सीसीटीवी की भी जांच करेगी जो सीएम आवास के अंदर लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस विभव के घर पहुंची थी लेकिन वो घर पर नहीं था इसलिए टीम वापस लौट गई। विभव कहां हो सकता है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। आज महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन रैली है, पुलिस को शक है कि कहीं विभव महाराष्ट्र तो नहीं चला गया। पुलिस की करीब 10 टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है, जिसमें चार टीम विभव का लोकेशन पता लगा रही है। वह अमृतसर में भी हो सकता है।

इससे पहले स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने मालीवाल का बयान दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम ने मालीवाल के आवास पर उनका बयान दर्ज किया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) पी एस कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम चार घंटे से अधिक समय तक मालीवाल के आवास पर रही।

Continue Reading

Trending