Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

एमसीडी कर्मियों ने गोपाल राय के घर के बाहर कूड़े के ढेर लगाए

Published

on

Loading

नई दिल्ली| बकाया राशि का भुगतान न किए जाने के विरोध में दिल्ली सरकार के खिलाफ तीन नगर निकायों के कर्मचारियों द्वारा शुरू किया गया विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री गोपाल राय के घर के बाहर कूड़े का ढेर लगा दिया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “जब तक वे(सरकार) शर्मसार नहीं होते, तब तक हम सड़कों पर कूड़ा डालते रहेंगे।”

नगर निकायों के करीब 1.5 लाख कर्मचारियों ने बुधवार को अपनी तीन दिनी हड़ताल शुरू की।

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, “सरकार कुछ नहीं कर रही है लेकिन जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती, हम कूड़ा फेंकना और प्रदर्शन करना जारी रखेंगे।”

प्रादेशिक

बिहार : मुंगेर में हार्ट अटैक से मतदानकर्मी की मौत, हृदय रोग से थे पीड़ित

Published

on

Loading

मुंगेर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को बिहार के पांच संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है। इस बीच, मुंगेर में एक मतदानकर्मी की मौत हो गयी है। बताया जाता है कि चक इब्राहिम गांव में मतदान केंद्र संख्या 210 पर शिक्षक ओंकार चौधरी बतौर मतदानकर्मी पहुंचे थे। इसी दौरान सोमवार को वह अचानक गिर गए।

आनन-फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक मुंगेर के टेटिया बंबर के जगतपुरा के रहने वाले बताये जाते हैं। इस घटना के बाद हालांकि मतदान केंद्र पर मतदान बाधित नहीं हुआ। जिला प्रशासन ने तत्काल वहां दूसरे मतदानकर्मी को भेज दिया।

परिजनों का कहना है कि शिक्षक चौधरी हृदय रोग से पीड़ित थे और छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। छुट्टी मंजूर नहीं हुई तो वह मतदान कराने केंद्र पर पहुंचे थे जहां उनकी मौत हो गयी। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से उनकी मौत बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण के मतदान के दौरान भी एक पीठासीन पदाधिकारी की मौत हो गयी थी।

Continue Reading

Trending