Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अभिनेत्री कल्पना के निधन पर मलयालम फिल्म जगत सदमे में

Published

on

Loading

तिरुवनंतपुरम| मलयालम अभिनेत्री कल्पना के सोमवार को हुए निधन से मलयालम फिल्म जगत सदमे में है। कल्पना (50) ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में बाल कलाकार के रूप में की थी। वह अपने हंसमुख और चुलबुले स्वभाव की वजह से कैमरे के सामने और पीछे बहुत ही लोकप्रिय रहीं।

वह एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में थीं और उन्हें एक अवॉर्ड कार्यक्रम में भी शिरकत करना था। सोमवार को जब होटल के कर्मचारियों ने उनसे संपर्क करना चाहा तो उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उनके कमरे के दरवाजे को खोला गया, जहां वह बेहोशी की हालत में मिलीं।

फिल्म निर्देशक शिबी मलयिल ने बताया कि कल्पना को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की उनसे मौत हुई है।

एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद इनोसेंट ने उनके निधन पर दु:ख जताते हुए कहा, “हमने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मेरी पत्नी, मेरी बहन और भी कई किरदार निभाए हैं। उन्हें एक हास्य कलाकार कहा जा सकता है, लेकिन मैं उन्हें एक बेहतरीन कलाकार और एक जिंदा दिल इंसान कहूंगा। यह मलयालम फिल्म जगत के लिए दुखद दिन है।”

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री कवियूर पोनाम्मा ने जब कल्पना के निधन की खबर सुनी तो वह रो पड़ीं।

पोनाम्मा ने कहा, “आप क्या कह रहे हैं कि कल्पना नहीं रहीं। मैं विश्वास नहीं कर सकती। वह हमेशा मेरी सेहत को लेकर फिक्रबंद रहीं और देखो क्या हो गया?”

अभिनेत्री के.पी.ए.सी ललिता का कहना है कि कल्पना हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी।

कल्पना के एक अन्य सहकलाकार मणियम पिल्लई राजू ने बताया कि उनके शव को आज देर शाम केरल लाया जाएगा।

कल्पना ने अपने तीन दशक लंबे करियर में 300 से अधिक फिल्में की, जिसमें कई तमिल फिल्में भी हैं। उनकी बहनें उर्वशी और कलारंजनी भी बहनें हैं।

कल्पना 2012 में ‘तानीचल्ला नजान’ फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वषश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है।

नेशनल

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, शरीर के इन हिस्सों पर चोट के निशान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनका एम्स में मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी। एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाइस’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।

एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं. उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया. मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है।

सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है। दिल्ली पुलिस को पहले ही बिभव कुमार के सीएम हाउस में होने का इनपुट मिला था। सूचना के बाद पुलिस टीम में एसएचओ सिविल लाइंस और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम आवास पर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद एक गाड़ी सीएम हाउस में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस की टीम जब सीएम हाउस पर पहुंची तब वहां पर पहले से ही गेट खुले हुए थे। इस गाड़ी को गेट पर नहीं रोका गया और गाड़ी सीधा सीएम हाउस में चली गई। गाड़ी के लिए पहले से सीएम हाउस में मैसेज था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीधे सीएम हाउस में गई और फिर वहां से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले ही बिभव कुमार ने एक मेल किया था, जिसमें उसने हर जांच के लिए साथ देने की बात कही थी। अपने मेल में बिभव कुमार ने लिखा कि ‘मैं हर जांच में सहयोग को तैयार हूं। मुझे मीडिया के माध्यम से FIR दर्ज होने के बारे में जानकारी हुई। अभी तक मुझे एफआईआर के बाद कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।’

Continue Reading

Trending