Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी : 75 जनपदों में हुई ‘बर्ड वाचिंग’

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव विहार, जरार, बाह, आगरा में शुक्रवार से शुरू होकर रविवार तक चलने वाले पक्षी महोत्सव (बर्ड फेस्टिवल) के अवसर पर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में बर्ड वाचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों ने बड़े मनोयोग से पक्षियों को निहारा।

प्रभागीय वनाधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी व रेंज अधिकारियों के नेतृत्व में आयोजित बर्ड वाचिंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं, पक्षी प्रेमियों, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय समुदाय ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। बर्ड वाचिंग कार्यक्रम में 21,252 व्यक्तियों ने 2,39,625 पक्षियों को देखा। लखनऊ जनपद में मूसाबाग, कुकरैल व पीजीआई (रसूलपुर इठौरिया) में आयोजित बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम में 208 व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। बर्ड वॉचिंग के दौरान लखनऊ में देखे गए प्रमुख पक्षियों में इंडियन ईगल आउल का एक जोड़ा, गोल्डन ओरियोल, कामन केस्ट्रेल, औरंेज हेडेड थ्रश, ब्लैक हूडेड ओरियोल, रूफस ट्री पाई, बैब्लर्स/वार्बलर्स सहित विभिन्न प्रजातियों के 1554 पक्षी देखे गए। बर्ड फेस्टिवल के अवसर पर राष्ट्रीय चम्बल वन्य जीव विहार में आयोजित बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम में 453 पक्षी प्रेमियों ने 36,260 पक्षियों का अवलोकन किया।

बर्ड फेस्टिवल के अवसर पर राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव विहार, जरार, बाह, आगरा में बर्ड वाचिंग के साथ ही सेमिनार, फोटोग्राफी, चित्रकला, निबंध, कविता लेखन प्रतियोगिताएं एवं वन्य प्राणियों के प्रति संवेदना व सद्भाव जागृत करने वाले खेलों का आयोजन किया गया है। सूबे में इको पर्यटन को प्रोत्साहन देकर प्रदेश को पर्यटन मानचित्र में लाने, पक्षियों के संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने, प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन एवं प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए उत्तर प्रदेश वन विभाग एवं वन निगम द्वारा आयोजित बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ रविवार को राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव विहार, जरार, बाह, आगरा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ‘बर्डस ऑफ उत्तर प्रदेश’ पर एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी करेंगे।

प्रादेशिक

ग्रेटर नोएडा में CNG भरवाने को लेकर हुए विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर ह्त्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना इलाके में सोमवार की रात सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर विवाद हो गया। इस पर फॉर्च्यूनर सवार तीन हमलावरों ने गाजियाबाद के अमन कसाना को लाठी-अण्डों से इतना पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी है कि इस हत्या के आरोप में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य आरोपी की भी तलाश की जा रही है।

हत्या की ये घटना सोमवार देर रात ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर इलाके की है। यहां सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर गाजियाबाद का 22 साल का निवासी अमन सीएनजी भरवाने के लिए आया था। हालांकि, यहां कतार में लगने के लिए उसका विवाद खैरपुर गुर्जर के निवासी अजय से हो गया।

कतार में लगने को लेकर हुए विवाद में अजय ने अपने दोस्त अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर अमन से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने अमन के सिर पर डंडे से जोरदार वार कर दिया। पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद घायल अमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी दी है कि अमन के परिजनों की शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या की वारदात में शामिल अजय और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

Continue Reading

Trending