Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पेरिस में पीएम मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ से मुलाकात की

Published

on

Loading

पेरिस। फ्रांस की राजधानी में आयोजित जलवायु परिवर्तन पर महत्वपूर्ण सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने मुलाकात की। दुनिया के विभिन्न देशों के नेता इस सम्मेलन में शिरकत करने यहां पहुंचे हैं। पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी-21) के नाम से भी जाना जाता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, “पेरिस में सीओपी-21 में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुलाकात की।” इससे पहले, फ्रांस्वा होलांद ने यहां सम्मेलन स्थल पर मोदी का स्वागत किया।

स्वरूप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ” फ्रांस्वा होलांद ने मोदी का स्वागत किया।” इंडियन पवेलियन के उद्घाटन के बाद नरेंद्र मोदी काफ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी) 21 के उद्घाटन सत्र को सोमवार शाम संबोधित करेंगे। मोदी रविवार को पेरिस पहुंचे। होलांद द्वारा पूर्ण सत्र के उद्घाटन के बाद मोदी कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे।

मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इंडियन पवेलियन में देश का प्रकृति व पर्यावरण के साथ सामंजस्य व जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाया गया है। इस दौरान मोदी होलांद के साथ 122 देशों के सौर गठबंधन को लॉन्च करेंगे।

नई दिल्ली से रविवार को पेरिस प्रस्थान करने से पहले मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद और मैं अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की एक बैठक की संयुक्त मेजबानी करेंगे।” मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी में ‘मिशन इनोवेशन’ में भी शिरकत करेंगे।

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending