Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पूर्व विधायक के कूपन से यात्रा करने वाला गिरफ्तार

Published

on

Loading

ग्वालियर| मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यात्री रेलगाड़ियों में चोरी करने वाले एक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है, जो पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के यात्रा कूपन से वातानुकूलित कोच में सफर करता था। उसके पास से सोने के गहने, कई बैग और एक टाटा सफारी भी बरामद हुई है। बताया जाता है कि पूर्व विधायक भारती का रेल यात्रा के दौरान सामान चोरी हो गया था, जिसमें कूपन भी रखे थे। इसकी रिपोर्ट निजामुद्दीन थाने में दर्ज है।

आरोपी ने जीआरपी को बताया कि वह चोरी के दौरान मिले यात्रा कूपन एवं सरकारी यात्री पास का इस्तेमाल वारदात के दौरान रेल डिब्बे में प्रवेश पाने के लिए करता था। उसने कई यात्राएं भी इन कूपनों से कीं।

जीआरपी के पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने रविवार को यात्री रेल गाड़ियों में चोरी करने वाले एक गिरोह के सरगना अश्विनी श्रीवास्तव और उसके साथी सोनू के पास से चोरी का माल बरामद होने का खुलासा यहां एक संवाददाता सम्मेलन में किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अश्विनी सेना के सेवानिवृत्त विंग कमांडर का बेटा है। वह वातानुकूलित कोच में सफर करता था और चोरियों को अंजाम देता था। पिछले दिनों वह ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर साथी सोनू के साथ पकड़ा गया। वह सुपरफास्ट रेलगाड़ियों के यात्रियों को अपना निशाना बनाता था। ग्वालियर स्टेशन के बाहर उसकी सफारी खड़ी रहती थी, जिसमें चोरी का सामान रखकर वह फरार हो जाता था।

उसने 50 से अधिक चोरियों को अंजाम देने की बात कबूली है। उसके और सोनू के पास से सात लाख रुपये के गहने, 45 ट्रॉली बैग, 10 पिट्ठू बैग, एक टाटा सफारी गाड़ी सहित कुल 16 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ है ।

जीआरपी को जब्त सामान के अलावा पूर्व विधायक भारती के प्रथम श्रेणी के वातानुकूलित यात्रा कूपन के 18 बंडल और टीटीई का एक बैच एवं सेकंड क्लास का यात्रा पास भी बरामद हुआ है।

आरोपियों के खिलाफ 17 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

 

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी किरार की सड़क हादसे में मौत

Published

on

Loading

रायसेन। मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयप्रकाश किरार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अपने साथियों के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर रायसेन लौट रहे थे।

रायसेन के करीब सांची रोड पर ग्राम खानपुरा में उनकी कार का टायर पंचर हो गया था। जब वह इसे बदल रहे थे, तभी एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में किरार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयप्रकाश किरार भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके थे। वे मूल रूप से विदिशा के निवासी हैं। उनकी पत्नी भी अनीती किरार भी जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं।

Continue Reading

Trending