Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कोलकाता में आग से 10 दुकानें खाक, 1 की मौत

Published

on

Loading

कोलकाता| कोलकाता में सोमवार देर रात दुकानों में लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 दुकानें जलकर खाक हो गईं। एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी कोलकाता के बग्मारी रोड पर सोमवार देर रात करीब 3.12 बजे 10 दुकानों में आग लग गई।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग लगने के तुरंत दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगभग पांच घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने बताया, “घटनास्थल पर आंशिक रूप से झुलस चुका एक व्यक्ति मिला था। वह बेहोश था। उसे तुरंत आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।”

अधिकारी ने कहा, “प्राथमिक जांच में पता चला है कि मारा गया व्यक्ति स्थानीय निवासी था और आग में खाक हुई 10 दुकानों में से एक का मालिक था।”

उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

 

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: पुलिस ने एक और आरोपी को फरीदाबाद से पकड़ा, आज होगी कोर्ट में पेशी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुंबई पुलिस की ये छठवीं गिरफ्तारी है। जिस शख्स को पुलिस ने पकड़ा है उसका नाम हरपाल सिंह है और उसे हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की आज MCOCA कोर्ट में पेशी भी होगी।

मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी बताया कि आरोपी हरपाल सिंह को मंगलवार तड़के मुंबई लाया गया और उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक अन्य सदस्य और आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी ने पूछताछ के दौरान इस मामले में सिंह की संलिप्तता को उजागर किया था।

बता दें कि पुलिस ने रफीक चौधरी को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि सिंह ने रफीक चौधरी को सलमान खान के आवास के आसपास ‘रेकी’ करने के लिए कहा था और इस काम के लिए उसे दो से तीन लाख रुपये भी दिए थे। वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती सेंट्र्ल जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का नाम गोलीबारी मामले में सामने आया है। माना जा रहा है कि अनमोल अमेरिका या कनाडा में है।

Continue Reading

Trending