Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उत्तर प्रदेश की टेनिस प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करेंगी सानिया

Published

on

Loading

लखनऊ| भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने उत्तर प्रदेश की युवा टेनिस खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने और उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए हामी भरी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को सानिया से मुलाकात के दौरान राज्य की प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करने का आग्रह किया था, जिसके लिए उन्होंने हां कर दी।

 

इस मुलाकात के दौरान दोनों ने नोएडा या लखनऊ में टेनिस अकादमी के निर्माण की सभी संभावनाओं पर भी चर्चा की।

अखिलेश ने सानिया से कहा कि उनकी सरकार खेल का प्रचार और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने बताया कि लखनऊ में एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भी किया जा रहा है और ऐसा ही स्टेडियम फुटबाल के लिए भी बनेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और टेनिस की काफी गुंजाइश है। इसके लिए राज्य सरकार सक्रिय रूप से बुनियादी ढांचे और आवश्यक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।

अखिलेश ने सानिया से नवोदित टेनिस खिलाड़ियों को एक कोच और मार्गदर्शक के तौर पर प्रशिक्षण देने का आग्रह किया, जिसके लिए हामी भरते हुए दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने हर संभव सहयोग का वादा किया।

 

मनोरंजन

AK-47 से था सलमान को मारने का प्लान, पाकिस्तान से हथियार मंगवाने वाले लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटर गिरफ्तार

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर मारने की प्लानिंग रची गई थी। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा कि सलमान के घर फायरिंग वाली घटना से एक महीने पहले सलमान को मारने का प्लान बनाया गया था, लेकिन शूटरों के पास समय से हथियार न पहुंचने के कारण उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके।

जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कनाडा में रहने वाला उसका चचेरा भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार, इन तीनों ने पाकिस्तान स्थित हथियार सप्लायर से एके-47, एम-16 और एके-92 समेत कई अत्याधुनिक हथियार मंगवाए थे। प्राथमिक पूछताछ में शूटरों ने अजय कश्यप नामक शख्स के बारे में बताया है, जो पाकिस्तान में रहने वाले डोगा नाम युवक के संपर्क में थे। उसके जरिए पाकिस्तान से M-16, AK-47 और AK-92 खरीदने का प्लान था। इन चारों ने सलमान खान के फार्म हाउस और शूटिंग प्लेस की रेकी की थी।

शूटरों के नाम धनंजय उर्फ ​​अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ ​​नहवी, वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना, रिजवान खान उर्फ ​​जावेद खान बताए जा रहे हैं। बता दें कि अप्रैल महीने में सलमान खान पर हमला करने की कोशिश हुई थी, लेकिन पुलिस ने उस कोशिश को नाकाम कर दिया था। मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज है।

आपको बता दें कि इसी साल 14 अप्रैल को सलमान के घर पर लॉरेंस गैंग से जुड़े दो शूटरों ने फायरिंग की थी। सुबह-सुबह दो अनजान लोगों ने सलमान खान ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

 

Continue Reading

Trending