Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में खुली सिगरेट बेचना,बनाना हुआ प्रतिबंधित

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी में अब खुली सिगरेट बेचना या बनाना अपराध की श्रेणी में आ गया है. कैबिनेट की मंजूरी और इस मुद्दे पर राज्यपाल की लखनऊअधिसूचना के बाद अब अगर कोई खुली सिगरेट बेचता या बनाता पाया गया तो उसे जेल भेज दिया जायेगा।  ऐसा करने वाले पर दस हज़ार रूपये जुर्माना भी किया जा सकता है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अरविन्द कुमार ने इस सम्बन्ध में आदेश कर दिया है।  तत्काल प्रभाव से यह आदेश लागू भी हो गया है। गौरतलब है की कुछ दिन पहले हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया था। सरकार ने इस आदेश को प्रभावी बनाने की ज़िम्मेदारी पुलिस को सौंपी है। खुली सिगरेट बेचते हुए पकड़े जाने पर पुलिस दोषी पर जुर्माना लगाएगी। खुली सिगरेट बनाते हुए पहली बार पकड़े जाने पर दो साल की सजा या पांच हज़ार रूपये जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है। दूसरी बार पकड़े जाने पर दस हज़ार जुर्माना और पांच साल की सजा का प्राविधान रखा गया है।

हालांकि यूपी सरकार के इस फैसले से दुकानदारों में खासा रोष है। दुकानदारों का साफतौर पर कहना है की इससे उनकी दुकानदारी पर खासा फर्क पडेगा। सिगरेट पीने वाले लोग भी इस फैसले से खुश नहीं नज़र आ रहे हैं। इनका मानना है की सरकार का ये फैसला बड़े व्यापारियों के लिए किया गया है। जो दिन में एक या दो सिगरेट पीता है वो डिब्बी क्यों खरीदेगा। यही नहीं इस फैसले से पुलिस को धन उगाही का मौक़ा मिलेगा।

गौरतलब है की लखनऊ स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के अनुसार लखनऊ में 40 प्रतिशत युवा धूम्रपान करते हैं। ऐसे में सरकार का ये फैसला कहीं ना कहीं युवाओं की नाराज़गी का कारण बन रहा है और शायद इसका खामियाज़ा आने वाले 2017 के चुनाव में सपा सरकार को भुगतना पड़ सकता है।

 

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending