Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिग्विजय सिंह थाने में हाजिर हों : नोटिस

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय में वर्षों पहले हुईं फर्जी नियुक्तियों के मामले में पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को 30 सितंबर को जहांगीराबाद थाने में हाजिर होकर बयान दर्ज कराने का नोटिस जारी किया है।

दिग्विजय के मुख्यमंत्रित्वकाल में विधानसभा में कथित रूप से फर्जी नियुक्तियां हुई थीं। इस पर एक दशक से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद इसी वर्ष विधानसभा सचिवालय ने जहांगीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी सहित 19 लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस भोपाल की अदालत में आरोपपत्र भी दाखिल कर चुकी है।

जहांगीराबाद क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक सलीम खान ने रविवार को बताया कि इस मामले के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को नोटिस जारी किया गया है, जिसके अनुसार उन्हें 30 सितंबर को थाने में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराना है। बताया गया है कि पुलिस का एक दल रविवार को नोटिस लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के श्यामला हिल्स स्थित आवास पर पहुंचा, जहां उनके मौजूद न होने पर यह नोटिस वहां तैनात पुलिस जवान को सौंप दिया गया।

नेशनल

एग्जिट पोल से पहले प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी, बीजेपी को मिलेंगी इतनी सीटें

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में आज सातवें और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 4 जून को इसके नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बीजेपी जहां आसानी से सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है तो वहीं इंडी अलायंस ने का दावा है कि 4 जून को गठबंधन के विजय होगी।

वहीं, राजनीति के दिग्गज विश्लेषकों में से एक प्रशांत किशोर ने एग्जिट पोल से पहले नतीजों को लेकर भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी इस बार अकेले 303 सीटें जीतेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इतनी ही सीटें जीती थी। प्रशांत ने कहा है कि इस बार भी बीजेपी 303 सीटें या इससे कुछ ज्यादा सीटें जीत कर सरकार बनाती नज़र आ रही है। उन्होंने पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में बीजेपी के वोट प्रतिशत बढ़ने की भी संभावना बताई है। आज आखिरी चरण के मतदान के खत्म होते ही शाम साढ़े 6 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी होंगे।

चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के 30 मिनट के बाद ही एग्जिट पोल दिखाए जा सकते हैं। ऐसे में शाम को 6 बजे वोटिंग पूरी होगी और इसके आधा घंटा बाद एग्जिट पोल दिखाया जाएगा। इसके लिए न्यूज एजेंसियों ने अपनी तैयारी कर ली है।

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के खाते में 303 सीटें थीं। वहीं कांग्रेस को केवल 52 सीटों पर जीत हासिल हो सकी थी। टीएमसी को 22 सीटों पर जीत मिली थी। जेडीयू को 16 सीटें और समाजवादी पार्टी को मात्र पांच सीटें मिली थीं। बीएसपी को यूपी में 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि उसके नेता एग्जिट पोल डिबेट में शामिल नहीं होंगे।

Continue Reading

Trending