Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

झाबुआ विस्फोट : आज भी पीड़ितों से मिलेंगे सीएम, लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज

Published

on

Loading

झाबुआ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ जिले में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों से सोमवार को भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दो अफसरों को बर्खास्त करने और पेटलावाद थाने के पूरे स्टाफ को बदलने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह पेटलावाद के न्यू बस स्टैंड के करीब सेठिया होटल में गैस सिलेंडर फटने और उसके बाद पास में स्थित विस्फोटक के गोदाम में हुए विस्फोट में 88 लोगों की जान गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। घायलों का इंदौर, रतलाम, धार एवं दाहोद के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। विस्फोटक के गोदाम का मालिक राजेंद्र कासवा बताया गया है।

रविवार को हालात का जायजा लेने पेटलावाद पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा था। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई थी। मुख्यमंत्री तय कार्यक्रम के मुताबिक, सोमवार को भी पीड़ितों का हाल जानने पेटलावाद जाएंगे। वह रविवार रात सोमवार को दोबारा लौटाने की बात कहकर भोपाल लौट आए थे। उन्होंने मुख्य आरोपी और विस्फोटक संग्रहकर्ता राजेंद्र कासवा पर एक लाख का इनाम घोषित करने के साथ ही मृतक आश्रितों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद और एक सदस्य को नौकरी देने की भी घोषणा की थी।

वहीं, इस हादसे के बाद प्रशासन आरोपियों पर कार्रवाई करने में जुट गया है। मुख्यमंत्री ने पेटलावाद के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) को पद से हटाने के साथ पेटलावाद थाने में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश

अयोध्या: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, जैश के आतंकी का ऑडियो आया सामने

Published

on

Loading

अयोध्या। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। ऑडियो में कहा गया है कि जिस बाबरी मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाई गई है, वहां हमारे तीन लोग भी शहीद हुए हैं। राम मंदिर को गिराना हमारी जिम्मेदारी है।

ऑडियो में आमिर नाम के आतंकी को कहते सुना जा सकता है कि हमारी मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाया गया है। जैश के आतंकी ने कहा कि हमारे तीन साथी कुर्बान हुए हैं और अब इस मंदिर को गिराना ही होगा।

सरकार द्वारा अलर्ट जारी होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं। राज्य सरकार की तरफ से सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश भी जारी किये गए हैं। पहले भी मिली है धमकी बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब राम मंदिर को कोई धमकी मिली हो। इससे पहले भी दो-तीन बार अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की धमकी दी जा चुकी है। पिछले साल भी आतंकियों ने धमकी दी थी। हालांकि बाद में पता चला कि ये धमकी फर्जी है।

 

Continue Reading

Trending