Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

डॉलर में तेजी

Published

on

Loading

न्यूयार्क| डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मंगलवार को मजबूती दर्ज की गई।छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती आंकने वाला डॉलर इंडेक्स सोमवार को 1.71 फीसदी कमजोर होकर 93.386 पर देखा गया था।

चीन के पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने मंगलवार को मुख्य ब्याज दर और आवश्यक आरक्षी अनुपात (सीआरआर) में कटौती करने की घोषणा की।

पीबीओसी की इस धोषणा से चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट की चिंता थोड़ी दूर हुई।

अमेरिका के सकारात्मक आंकड़ों से भी बाजार को संभलने में मदद मिली।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एकल परिवार वाले मकानों की बिक्री जुलाई मे एक महीने पहले के मुकाबले 5.4 फीसदी अधिक रही।

न्यूयार्क के शोध समूह कनफरेंस बोर्ड के एक आंकड़े के मुताबिक उपभोक्ता विश्वास अगस्त में 101.5 पर दर्ज किया गया, जो जुलाई में 91.0 पर था।

बेहतर आंकड़े से इस साल फेडरल रिजर्व द्वारा दर बढ़ाने की संभावना मजबूत हुई, जिसका बाजार पर अनुकूल असर पड़ा।

इससे डॉलर इंडेक्स मंगलवार को 1.22 फीसदी मजबूत होकर 94.473 पर पहुंच गया।

न्यूयार्क में दोपहर बाद के कारोबार में यूरो का मूल्य घटकर 1.1423 डॉलर हो गया।

पाउंड कमजोर होकर 1.5685 डॉलर का हो गया, जो एक दिन पहले 1.5773 डॉलर का था।

आस्ट्रेलियाई डॉलर में कमजोरी आई और इसका मूल्य 0.7160 डॉलर रह गया, जो एक दिन पहले 0.7184 डॉलर था।

येन में गिरावट आई और यह प्रति डॉलर 119.79 येन दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 118.62 येन था।

डॉलर में स्विस फ्रैंक के मुकाबले भी मजबूती आई और इसका मूल्य 0.9442 स्विस फ्रैंक रहा, जो एक दिन पहले 0.9336 स्विस फ्रैंक था।

डॉलर के मुकाबले कनाडाई डॉलर में कमजोरी आई और यह प्रति डॉलर 1.3319 पर दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 1.3241 पर था।

 

बिजनेस

जियो के नए ‘OTT स्ट्रीमिंग प्लान’ में आपको मिलेंगे 15 OTT ऐप, साथ में अनलिमिटेड डेटा का तोहफा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। स्ट्रीमिंग के शौकीनों के लिए रिलायंस जियो एक नया पोस्टपेड ओटीटी बंडल प्लान लेकर आया है। इस प्लान के साथ उपभोक्ता को 15 प्रीमियम OTT ऐप तो मिलते ही हैं साथ ही मिलता है अनलिमिटेड डेटा ताकी वे जब चाहें और जितनी देर तक चाहें अपने मनपसंदीदा ऐप पर कार्यक्रम देख सकें। प्लान 888 रू प्रति माह की किफायती कीमत पर मिलता है और यह जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर दोनों ही के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

नए प्लान में ग्राहकों को 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा, नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान, अमेज़न प्राइम और जियोसिनेमा प्रीमियम जैसे 15 से अधिक प्रमुख ओटीटी ऐप्स को प्लान के साथ बंडल किया गया है। यानी इन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ ही मिलेगा। इस प्लान की एक और खास बात है, चाहे कोई नया सब्सक्राइबर हो या 10 एमबीपीएस या 30 एमबीपीएस प्लान का उपयोग करने वाला मौजूदा यूजर, ₹ 888 का पोस्टपेड प्लान हर किसी के लिए है। प्रीपेड प्लान वाले और सभी मौजूदा यूजर आसानी से नए पोस्टपेड प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं।

इसके अलावा, हाल ही में घोषित जियो आईपीएल धन धना धन ऑफर भी इस प्लान पर लागू होगा। जियोफाइबर हो या एयरफाइबर के पात्र ग्राहक अपने जियो होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 50-दिन का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं। 31 मई 2024 तक उपलब्ध जियो डीडीडी ऑफर विशेष रूप से टी20 सीजन के लिए तैयार किया गया है।

Continue Reading

Trending