Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

5 दिसंबर को राष्ट्रीय रक्तदान अभियान का आयोजन करेगा एचडीएफसी बैंक

Published

on

Loading

• देश भर के 906 शहरों में 1800 से अधिक रक्तदान शिविर
• भारत के सबसे बड़े एकदिवसीय रक्तदान अभियान का आयोजन

मुंबई: एचडीएफसी बैंक शुक्रवार, 5 दिसंबर को देश भर में रक्तदान अभियान का आयोजन करेगा। एचडीएफसी बैंक का यह वार्षिक आयोजन अब अपने आठवें वर्ष में पहुँच गया है। दिसंबर 2013 में एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर विश्व भर में अपनी तरह का सबसे बड़ा प्रयास था, जिसमें एक दिन में 61,902 लोगों ने रक्तदान किया।

इस साल एचडीएफसी बैंक जीवन बचाने वाली इस पहल का हिस्सा बनने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ अधिक कस्बों और शहरों में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है। बैंक देश भर के 906 शहरों में 1800 से अधिक केंद्रों में रक्तदान शिविरों की स्थापना करेगा।
एचडीएफसी बैंक कॉलेज परिसरों में रक्तदान शिविरों की स्थापना कर इस पहल से जुड़ने के लिए देश भर के युवाओं तक भी पहुँच बना रहा है। एचडीएफसी बैंक ने इस साल 736 कॉलेज परिसरों में रक्तदान केंद्रों के साथ कॉलेजों की संख्या बढ़ा दी है।

रक्तदान के इच्छुक व्यक्ति बैंक की वेबसाइट http://www.hdfcbank.com/blooddonation पर जा कर अपने नजदीकी केंद्र का पता लगा कर रक्तदान कर सकते हैं। बैंक ने इस अभियान में तकनीकी सहायता के लिए 906 स्थानों पर स्थानीय अस्पतालों और और ब्लड बैंकों से तालमेल किया है।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अनुसार एक देश को अपनी 1% आबादी के बराबर न्यूनतम रक्त स्टॉक की जरूरत होती है। इसके मुताबिक भारत को 1.2 करोड़ यूनिट खून की जरूरत है, जबकि हम 90 लाख यूनिट खून ही एकत्र कर पाते हैं। सड़क दुर्घटनाओं और आपदाओं के शिकार लोगों को, जटिल प्रसव के दौरान महिलाओं को, कैंसर और थैलेसिमिया से पीड़ित मरीजों और गंभीर सर्जरी से गुजरने वाले लोगों को खून की कमी के चलते मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं।

एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड-ऑपरेशंस भावेश जवेरी ने कहा, “रक्त को बनाया नहीं जा सकता। इसका कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है। यह सिर्फ उदार दाताओं के रक्तदान से ही उपलब्ध हो पाता है। हमारे वार्षिक रक्त शिविर अभियान में प्रत्येक स्वयंसेवी एक जिंदगी बचाने के लिए आगे कदम बढ़ा रहा है। एक सामाजिक जवाबदेह कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में हम रक्त की मांग और आपूर्ति के अंतर को खत्म करने में अपनी जिम्मेदारी निभाने और लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने के प्रति आशवस्त है। आइये शुक्रवार, 5 दिसंबर 2014 को रक्त दान कर इस नेक मिशन का हिस्सा बनें।”

एचडीएफसी बैंक ने यह पहल 2007 में शुरू की थी। उस वर्ष 4000 से अधिक स्वयंसेवियों ने इस मकसद को सफल बनाने में अपना योगदान किया था। उसके बाद से इन शिविरों की संख्या बढ़ गयी है। वर्ष 2013 में बैंक ने विभिन्न दिनों में 105,356 भागीदारों से 86,774 रक्त यूनिट का संग्रह किया।

रक्तदान प्रक्रिया के बारे में तथ्य
• रक्तदान करना एक सुरक्षित प्रक्रिया है। प्रत्येक रक्तदानकर्त्ता के लिए एक स्टेराइल सूई का इस्तेमाल कर उसे फेंक दिया जाता है।
• रक्तदान एक आसान चार-सूत्री प्रक्रिया है। पंजीकरण, चिकित्सा इतिहास और सूक्ष्म शारीरिक जाँच, रक्तदान और जलपान।
• यह सुनिश्चित करने के लिए रक्तदान करना सुरक्षित है, प्रत्येक रक्तदानकर्त्ता की सूक्ष्म शारीरिक जाँच, शारीरिक तापमान, रक्त दबाव, नाड़ी और हीमोग्लोबिन की जाँच की जाती है।
• सामान्य तौर पर रक्तदान में 10-12 मिनट से भी कम समय लगता है लेकिन रक्तदान करने के लिए आने और फिर जाने तक की इस पूरी प्रक्रिया में लगभग एक घंटे और 15 मिनट का समय लग जाता है।
• औसतन एक व्यस्क में लगभग 10 पाइन्ट खून होता है, जिसमें से रक्तदान के दौरान 1 पाइन्ट खून ही लिया जाता है।
• एक पाइन्ट खून तीन लोगों की जिंदगी बचा सकता है।
• अस्पतालों को दिये जाने से पहले दान किये गये सभी रक्त की एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी, सिफलिस और अन्य संक्रामक बीमारियों की जाँच की जाती है।

नेशनल

Modi 3.0: बंटे विभाग, टॉप 4 में कोई परिवर्तन नहीं, जानें किसे कौन सा मंत्रालय मिला

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश में तीसरी बार मोदी सरकार बन चुकी है। नई सरकार में पीएम मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली। आज मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर के मंत्रालय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये नेता वही मंत्रालय संभालेंगे, जिसे वह मोदी सरकार 2.0 में संभाल रहे थे।

मंत्रियों और उनके मंत्रालय की पूरी लिस्ट

मोदी कैबिनेट 3.0 

1. नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय
2. अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा सड़क परिवहन राज्यमंत्री
3. एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय,
4.अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय
5. राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय,
6अमित शाह को गृह मंत्रालय
7. निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय
8. मनोहर लाल को ऊर्जा मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय
9. तोखन साहू शहरी विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री
10. श्रीपद नाइक ऊर्जा मंत्रालय में राज्यमंत्री
11. वित्त मंत्री बनी रहेंगी निर्मला सीतारमण
12. हरदीप सिंह पुरी पेट्रोलियम मंत्री बने रहेंगे
13. पीयूष गोयल को वाणिज्य मंत्रालय
14. अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय
15. शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय
16. धर्मेंद्र प्रधान को HRD मंत्रालय का प्रभार
17. शोभा करंदलाजे लघु उद्योग राज्यमंत्री
18. जीतनराम मांझी लघु उद्योग मंत्री बने
19. किरेन रिजिजू संसदीय कार्य मंत्री बने
20. सीआर पाटिल को जलशक्ति मंत्रालय
21. राम मोहन नायडू को नागरिक उड्डयन
22. गजेंद्र शेखावत संस्कृति और पर्यटन मंत्री
23. सुरेश गोपी राज्यमंत्री संस्कृति और पर्यटन
24. भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्रालय
25. जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय
26. चिराग पासवान को खेल और युवा कल्याण मंत्रालय
27. सर्बानंद सोनोवाल को पोर्ट शिपिंग मंत्रालय
28. शांतनु ठाकुर पोर्ट शिपिंग राज्यमंत्री
29-एच डी कुमारस्वामी- भारी उद्योग मंत्रालय
30-हरदीप सिंह पूरी को पेट्रोलियम मंत्रालय
31-गिरिराज सिंह बने कपड़ा मंत्री
32-ज्योतिरादित्य सिंधिया टेलीकॉम मंत्रालय
33-अन्नपूर्णा देवी को महिला बाल विकास मंत्रालय की ज़िम्मेदारी

ये बनाए गए राज्यमंत्री – जितिन प्रसाद, श्रीपद नाईक, पंकज चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, रामदास अठावले, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, पी चंद्रशेखर, एसपी सिंह बघेल, शोभा करंदलाजे, बीएल वर्मा, कीर्ति वर्धन सिंह, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, एल मुरुगन, अजय टम्टा, बंदी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश चंद्र दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, दुर्गादास उड़के, रक्षा खडसे, सुकांत मजूमदार, सावित्री ठाकुर, टोकन साहू, राजभूषण चौधरी, श्रीनिवास वर्मा, नीमूबेन बामणिया, मुरलीधर मोहोल, जॉर्ज कुरियन, पबित्रा मार्गेरिटा

Continue Reading

Trending