Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

वेनेजुएला में चीन की वाहन निर्माता कंपनी का कारखाना

Published

on

Loading

कराकस। चीन की बस निर्माता कंपनी युतोंग का नया कारखाना वेनेजुएला में खोला जा रहा है, जिसका उद्घाटन अक्टूबर में किया जाएगा। कारखाने का निर्माण पश्चिमी वेनेजुएला में किया जा रहा है, जिसका लगभग 86 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है।

वेनेजुएला के परिवहन मंत्री हैमन अल ट्रोडी ने शुक्रवार को बताया कि कारखाने के निर्माण का कार्य वेनेजुएला के याराकी राज्य में चल रहा है, जिसका लगभग 86 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। इस कारखाने में प्रतिवर्ष 3,500 बस निर्माण की क्षमता है। यहां विभिन्न कल-पुर्जो को जोड़कर बस बनाने के लिए आठ एसेंबलिंग पोस्ट, दो इमारतें, पार्किं ग स्थल और बस परीक्षण स्थल होंगे।

उन्होंने कहा, “युतोंग की साझेदारी में इस संयंत्र का निर्माण कुल 67.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत से तैयार किया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र के नागरिकों के लिए रोजगार के 1,650 अवसरों का सृजन होगा।” उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में वेनेजुएला में 40 लोगों की भर्ती की गई है, जिन्हें जल्द ही पेशेवर प्रशिक्षण लेने के लिए युतोंग की ओर से चीन भेजा जाएगा। इस फैक्ट्री का काम पूरा हो जाने के बाद यहां तीन तरह की बसों का निर्माण किया जाएगा, जो न सिर्फ वेनेजुएला की जरूरतों के लिए, बल्कि लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों में युतोंग के ग्राहकों की जरूरतों को भी पूरा करेंगी।

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मडुरो ने इस साल जुलाई में अपनी सरकार और युतोंग के संयुक्त उपक्रम में लैटिन अमेरिका में इस अत्याधुनिक संयंत्र के निर्माण को मंजूरी दी थी। पिछले 36 महीनों में युतोंग ने वेनेजुएला के 80 शहरी मार्गो पर संचालन के लिए अब तक लगभग 5,000 बसें इस देश को निर्यात की हैं।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत

Published

on

Loading

मॉस्को। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। चारों छात्र 18-20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियाँ हैं जो वेलिकि नोवगोरोड शहर में पास के नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक भारतीय छात्रा वोलखोव नदी में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके चार साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। खबरों के अनुसार, उसे बचाने की कोशिश में तीन और छात्र नदी में डूब गए। एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मास्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है।’’

सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि छात्र वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ उसने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है।

Continue Reading

Trending