Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

प्रधानमंत्री ने बिजली संयंत्र का उद्घाटन किया

Published

on

Loading

पलटाना (त्रिपुरा)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां एक बिजली संयंत्र की दूसरी इकाई देश को समर्पित की। इस संयंत्र से बांग्लादेश तथा पूर्वोत्तर के सात राज्यों को बिजली आपूर्ति की जाएगी। 9,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पलटाना बिजली संयंत्र का निर्माण ओएनजीसी त्रिपुरा पॉवर कंपनी लिमिटेड (ओटीपीसी) ने किया है, जो सरकारी कंपनी ओएनजीसी, इंफ्रास्ट्रक्च र लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसिस (आईएलएंडएफएस) और त्रिपुरा सरकार की संयुक्त उपक्रम कंपनी है। ओटीपीसी के अध्यक्ष सुधींद्र कुमार दूबे ने कहा, “गैस आधारित ताप बिजली परियोजना से असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा की बिजली समस्या दूर होगी।”

संयंत्र की 98 मेगावाट बिजली आईएलएंडएफएस और ओटीपीसी रखेगी। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि संयंत्र से 100 मेगावाट बिजली बांग्लादेश को आपूर्ति की जाएगी। पलटाना परियोजना भारत और बांग्लादेश के बीच सहयोग की परिचायक है। बांग्लादेश ने इस परियोजना के लिए भारी उपकरणों और टर्बाइनों को अपनी भूमि से होकर सड़क और पश्चिम बंगाल के हल्दिया बंदरगाह से जल मार्गो से होते हुए परियोजना स्थल तक ले जाने की सुविधा दी थी।

दूबे ने कहा, “अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स (जीई) और भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के एक समूह ने परियोजना के लिए गैस टर्बाइनों की आपूर्ति की है।” इस परियोजना से 726 मेगावाट बिजली पैदा होगी। यह ओएनजीसी की पहली वाणिज्यिक बिजली परियोजना है। ओएनजीसी को त्रिपुरा में गैस का एक विशाल भंडार मिला है। इस परियोजना की 363 मेगावाट की पहली इकाई का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गत वर्ष 21 जून को किया था।

तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अक्टूबर 2005 में परियोजना की आधार शिला रखी थी। उद्घाटन समारोह में शामिल अन्य गणमान्य लोगों में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार, राज्यपाल पी.बी. आचार्य, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के ऊर्जा सलाहकार तौफीक-ए-इलाही चौधरी, बांग्लादेश के बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन राज्यमंत्री नसरुल हमीद, भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धर्मेद्र प्रधान और त्रिपुरा के बिजली मंत्री माणिक डे भी शामिल थे।

नेशनल

राजकोट गेम जोन अग्निकांड : फरार चल रहा चौथा आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, पुलिस ने 7 लोगों पर दर्ज किया है केस

Published

on

Loading

राजकोट। गुजरात के टीआरपी गेम जोन अग्निकाण्ड हादसे में फरार चल रहे एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड से हुई है। इस प्रकार अब तक मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने घटना में सात लोगों पर केस दर्ज किया है। गुजरात पुलिस को सूचना मिली थी कि हादसे से जुड़ा आरोपी राजस्थान में हो सकता है।

सोमवार रात करीब आठ बजे पालनपुर (गुजरात) की लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने आबूरोड शहर पुलिस की मदद से सदर बाजार स्थित कपड़े की एक दुकान पर दबिश दी और यहां से आरोपी धवलभाई पुत्र भरतभाई ठक्कर को हिरासत में लिया। उसे सिटी थाने लाया गया और यहां से पालनपुर क्राइम ब्रांच की टीम उसे लेकर राजकोट रवाना हो गई।

गौरतलब है कि राजकोट में अवैध रूप से संचालित गेम जोन में लगी भीषण आग से 12 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में घायल कई लोग अब भी अस्पताल में जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। गुजरात पुलिस ने मामले में सात लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें धवल ठक्कर, अशोक सिंह जडेजा, किरीट सिंह जडेजा, प्रकाशचंद हिरण, राहुल राठौड़, युवराज सिंह सोलंकी और मैनेजर नितिन जैन शामिल हैं।

पुलिस से तीन आरोपियों युवराज, राहुल और नितिन जैन को हादसे के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें सोमवार को कोर्ट पेश किया गया। कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी गुजरात से सटे राजस्थान में जा सकते हैं। इसलिए दोनों राज्यों की बॉर्डर से लगते थानों में अलर्ट किया गया है।

Continue Reading

Trending